Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर जिले के शहरी इलाके के अलावा कस्बों में भी ओमीक्रोन संक्रमित रिपोर्ट हुए! !

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻अभय इंडिया 



बीकानेर जिले के शहरी इलाके के अलावा कस्बों में भी ओमीक्रोन संक्रमित रिपोर्ट हुए l

बीकानेर 
शहरी इलाके के अलावा कस्बों में भी कोरोना संक्रमित केस के साथ–साथ नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस रिपोर्ट हुए है। जिले में ओमिक्रॉन के तीन केस रिपोर्ट होने से प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एक्टिव मोड पर आ चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा नेके मुताबिक जीनोम सिक्‍वेंसिंग के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से भेजे गए नमूनों में से तीन नमूनों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। ये नमूने गत 18 दिसम्‍बर को भेजे गए थे। सीएमएचओ डॉ. मीणा के अनुसार उक्‍त तीन मरीज नोखा, नापासर और जयनारायण व्‍यास कॉलोनी क्षेत्र के हैं तथा तीनों ही अब बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ है। इसलिए चिंता की बात नहीं है, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए आमजन को ऐहतियात बरतने की सख्‍त जरूरत है।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments