Type Here to Get Search Results !

फुल डिटेल वायरल वीडियो : बीकानेर में फायरिंग के बाद देर रात तक हंगामा - प्रदर्शन, रातभर पुलिस गश्त करती रही जख्मी युवक जयपुर रेफर

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻 (युगपक्ष नसं)


फुल डिटेल वायरल वीडियो : बीकानेर में फायरिंग के बाद देर रात तक हंगामा - प्रदर्शन, रातभर पुलिस गश्त करती रही
जख्मी युवक जयपुर रेफर


बीकानेर में अंबेडकर सर्किल सोहन कोठी क्षेत्र में बीती शाम फायरिंग की घटना में एक युवक जख्मी हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। इसका सर आज सुबह अभी तक देखने को मिल रहा है। एक्स-रे गली अस्पताल मार्ग परदेसियों की मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में जनरल सहित दवा की भी थोक व खुदरा की कुछ दुकानें बंद हैं। कुछ युवक घूम घूम कर खुली लैब व दुकानें बंद करवा रहे हैं। 

 सर्किल पर देर रात लगभग 11:00 बजे तक क्षेत्र में हंगामा सुनाई देता रहा। आसपास की गलियों और मोहल्ले में पुलिस के बार बार गश्त लगाने से क्षेत्र के लोगों ने कुछ राहत महसूस की। 

विवरण 👇










बीकानेर । अंबेडकर सर्किल के पास सोहनकोठी के बाहर एक
दुकान के विवाद को लेकर दो गुटों में
चल रही आपसी रंजिश के कारण 
दुकान के विवाद में हुई खूनी वारदात से दहशत फैली युवक पर सरेआम फायरिंग,
तलवारों से $कातिलाना हमला
सोमवार की शाम सरेआम तलवारों से
नृशंस हमले और फायरिंग की घटना में
रानी बाजार चोपड़ा कटला निवासी तेजु
माली नामक युवक घायल हो गया
जिसके पसलियों में गोली लगी है।
सरेआम हुई हमले और तलवारें लहराते
असामाजिक तत्वों की इस वारदात से
मौके पर दहशत फैल गई। वारदात की
सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी
दीपचंद सहारण और सीआई कोटगेट
मनोज माचरा जा-
ता लेकर मौके पर
पहुंच गये। बताया जाता है कि हमलावर
मौके पर विवादस्पद दुकान के पास दूसरी
दुकान में हथियारों से लैस होकर बैठे
थे,इसी दरयान तेजू माली अपनी बाईक
लेकर मौके से गुजरा तो
हमलावरों ने उसके ऊपर
धारदार हथियार से हमला कर
दिया। इस बीच देर रात्रि घायल
युवक की तबियत बिगडऩे पर
उसे जयपुर रैफर कर दिया गया
है। उधर हमले में गभीर रूप
से घायल युवक तेजकरण
गहलोत के समर्थन में बीकानेर
का माली समाज उतर आया है।
घायल युवक के रिश्तेदार, मित्र
व समाज की महिलाएं व युवा
वर्ग इस घटना को लेकर गुस्से
में है । घटना के बाद मौके पर
प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़
जुट गई जो रात में बिना सर्दी
की परवाह किये डटे रहे ।
प्रदर्शनकारियों और जिला
प्रशासन व पुलिस अधिकारियों
में कई दौर की वार्ता हुई ।
जानकारी के अनुसार
प्रदर्शनकारियों और प्रशासन में
कोई सहमति नही बन पाई है
ऐसी खबरें मिल रही है ।
प्रदर्शनकारी हमलावरों को
पकडऩे व अन्य मांगों पर डटे
हुए थे । इसको लेकर
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को
बीकानेर बंद करने का आह्वान किया है ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह
बीकानेर बंद के आह्वान को लेकर जिला
पुलिस एिटव है, शहर में लॉ एंड ऑर्डर
ना बिगड़े इसके लिए पुता बंदोबस्त
किए जा रहे है । साथ ही हमलावरों को
पकडऩे के लिए जगह-जगह दबिश दी जा
रही है । पुलिस सूत्रों की माने तो इस कांड
में शामिल आधा दर्जन हमलावरों की
जन्मकुंडली पुलिस के हत्थे लग चुकी है
। जल्द से जल्द इनको दबोचने के लिए
प्लानिंग की जा रही है ।

विस्तृत

हमलावरों में शामिल एक शातिर बदमाश ने पिस्तोल






निकाल कर तेजू माली पर गोली चला दी जैसे ही वह सड़क पर गिरा तब तक हमलावरों ने गुट बनाकर तलवारों से हमला बोल दिया और उस पर दनादन तलवारों के वार किए। तेजू को तलवारों से बुरी तरह ज़मी करने के बाद हमलावर आराम से बाइक पर
बैठकर फरार हो गये। हालांकि अबेडकर सर्किल के पास हर समय पुलिस का पहरा रहता है और यहां आए दिन हैलमेट चैकिंग के नाम पर पुलिस चौथ वसूली करती दिखती है लेकिन सोमवार को इतनी बड़ी वारदात के समय पुलिस का एक अदना सा
कांस्टेबल भी दूर दूर तक नहीं दिखा।
मौके पर लहुलहान हुए तेजू को स्थानीय लोगों
ने ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। इस वारदात की खबर मिलने के बाद तेजू माली के परिजन और माली समाज के लोग मौके पर इक्कठा हो गये और हमलावरों को गिरतार कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग को
लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने मौका स्थल पर टायर जलाकर जाम लगा दिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों को नियंत्रण करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी । गुस्साए लोगों की भीड़ बढ़ते देखकर मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता
बुलाना पड़ा । सीआई मनोज माचरा ने बताया कि सोहन कोठी के बाहर एक दुकान के विवाद को लेकर दो गुटों में रंजिश चल रही है। इसे लेकर बीते माह भी हमले की घटना में मोहमद गुल नामक युवक चोटिल हुआ था। बताया जाता है कि सोमवार को हुई
वारदात में मोहमद गुल, मोहमद सदीक, मोहम्मद जफर, फिरोज अहमद के नाम सामने आये है। जो वारदात के बाद अपनी कार मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गये। पुलिस उनको दबोचने के लिये
लगातार दबिश देकर रही है। 
पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
वारदात के बाद मौका स्थल पर इक्कठा हुए लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में माली समाज सहित सर्वसमाज के लोग और महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं।
प्रदर्शनकारियों ने पहले जाम लगा फिर सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में घटना स्थल पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश कर शांत किया। सीओं सिटी दीपचंद ने भरोसा दिलाया कि हमलावरों को दबोचने के लिये पुलिस की विशेष टीमें गठित की
गई है। जल्द ही वारदात में शामिल मुलजिम सलाखों के पीछे होंगे। 
वारदात के बाद तलवारें लहराते हुए
निकल गये हमलावर  सरेआम हुई इस वारदात में पहले से खूनी हमले के लिये तैयार बैठे हमलावरों ने पहले तेजस्वी गहलोत
उर्फ तेजू माली पर फायरिंग की,गोली उसके पैर में लगी है। जब वह चोटिल होकर गिर गया तो
हमलावारों ने उस पर लाठियों व तलवारों से हमला कर दिया। वारदात के बाद हमलावार खुले आम तलवारें लहराते हुए चले गये। वारदात का ये दृश्य किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। जो शहर में शेयर
किया जा रहा है। पुलिस ने मौके से एक गाड़ी जब्त की है, जिसमें तलवारें और डंडे भी मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद से आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। 
बता दें कि बीकानेर में आंबेडकर सर्किल
काफी व्यस्त एरिया है। पीबीएम अस्पताल के
नजदीक होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक भी रहता है। शाम के वक्त जब हमलावर मारपीट कर रहे थे, तब भी बड़ी संया में लोग वहां थे। किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया, बल्कि वीडियो बनाते रहे या फिर रास्ता बदलकर वहां से निकल गए। मौका स्थल से जरा ही दूर रेलवे ग्राउंड पर इन दिनों माली समाज
की क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। हमलावर यहीं पहुंच गए थे। मैच खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही तेजस्वी उर्फ तेजू माली बाहर निकला उस पर हमला कर दिया।








C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies