खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर
*
✍🏻
बीकानेर के हवाला कारोबार जगत से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज
-मुकेश पूनिया-
*बीकानेर के हवाला कारोबार से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर से दो नंबरी कारोबार जगत में खलबली सी मची हुई है। खबर है कि बीकानेर कृषि उपज मंडी का नामी हवाला कारोबारी जयपुर के एक रियल स्टेट व्यवसायी के तीन करोड़ रूपये गबन कर गया । बताया जाता है कि यह रकम बीकानेर की एक बेस किमती जमीन की सौदेबाजी के सिलसिले में हवाला के जरिये मुहैया कराई जानी थी। मामला दो नंबरी कारोबार से जुड़ा होने के कारण पीडि़त व्यवसायी ने इस सिलसिले पुलिस केस दर्ज नहीं करवाया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद अब जयपुर और बीकानेर के हवाला माफिया इसे निपटाने में जुटे है। गबन के मामले में जिस हवाला कारोबारी का नाम सामने आया है,वह जिला देहात भाजपा के एक बड़े नेता का सगा रिश्तेदार है।*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें
0 Comments
write views