Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ओपन सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य संस्था का दबदबा

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर












✍🏻

ओपन सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य  संस्था का दबदबा


बीकानेर। जिला स्तरीय ओपन सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान का दबदबा रहा रिकर्व वर्ग में प्रथम महेन्द्र चौधरी द्वितीय आदित्य जावा तृतीय रामपाल चौधरी व चौथे पर विशाल ज्याणी रहें। चारों खिलाडीयों ने टीम में अपनी जगह बनायी वहीं कम्पाउड वर्ग में पवन घाट ने द्वितीय स्थान पर रहे और महिला कम्पाउड वर्ग में मुनीया माली ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया । संस्थान के अध्यक्ष व कोच गणेश लाल व्यास ने आज जीते सभी विजेता खिलाडीयों को बधाई दी तथा साथ ही आगे सीनीयर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ओर अधिक अच्छा प्रदर्शन कर बीकानेर का नाम रोशन करने को कहा एवं संस्थान के सचिव राहुल व्यास कल होने वाली इंडियन वर्ग की प्रतियोगिता में सभी खिलाडीयों को अच्छा प्रदर्शन कर बीकानेर व संस्थान का नाम रोशन करने को कहा।





C P MEDIA








खबरों में बीकानेर







पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें




 







Post a Comment

0 Comments