Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति ने समाज की बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति ने समाज की बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया 


श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति बीकानेर द्बारा 
 ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन,बीकानेर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के होनहार बच्चो के प्रोत्साहन हेतू शैक्षणिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 मे कक्षा 8,10 एवं 12 मे 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा स्नातक स्नातकोतर एवं अन्य तकनिकी क्षेत्र मे पूर्ण डिग्री प्राप्त करने वाले 180 बच्चो को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो प्रदान कर समानित किया !साथ ही इन सभी कक्षाओं मे प्राप्त अंको मे सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को क्रमशः प्रथम एवं द्बितीय पुरुस्कार स्वरूप 10 ग्राम एवं 5 ग्राम चांदी के मेडल प्रदान किये गये,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के अध्यक्ष श्री दौलतराम जीएवं विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड उप पुलिस अधीक्षक (DySP)श्री जगदीश जी,जोधपुर तथा डॉ गंगश्याम जी हेडाऊ मोटिवेशल स्पीकर थे । कार्यक्रम का श्री गणेश सरस्वती मां की पूजा एवं दीप प्रज्जवल से की, सरस्वती वंदना श्री गौरीशंकर जी ने प्रस्तुत की तत्पश्चात समाज के 60 नन्हे नन्हे बच्चो द्धारा सामूहिक रूप से गीता श्लोको का एक स्वर मे उच्चारण किया । महासभा के अध्यक्ष श्री दौलतराम जी ने कहा कि बच्चो को प्रोत्साहन के लिए समिति द्बारा उठाया गया एक अच्छा प्रयास है।विशिष्ठ अतिथी श्रीजगदीश जी ने कहा कि बच्चो मे शिक्षा से संस्कार का निर्माण होता है तथा श्री गंगश्यामजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि नन्हे नन्हे बच्चो से गीता के श्लोक सुनकर अभिभूत हू तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हू!
इससे पूर्व समिती के सदस्यो की आम बैठक आयोजित की गयी जिसमे समिति के वार्षिक अंकेक्षित लेखे प्रस्तुत करने के साथ ही समिति की गतिविधिया पेश की गयी! समिति के संविधान के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव होना तय था जिसमे सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री कमलनारायण को अगले दो वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया।
पुरस्कार के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र के प्रायोजिक रहे श्री श्याम रुक्मणि वेलफेयर ट्रस्ट एवं एस के ज्वैलर्स तथा चांदी के मेडल के प्रायोजक रहे श्री दिलीप जी पुत्र श्री कैलाश जी कटृटा कलकता वाले! समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कमलनारायण ने सभी आगुन्तको का, सभी प्रायोजको का,समाज की अन्य संगठनो के पदाधिकारियो का एवं कार्यक्रम से जुडे सभी कार्यकर्ताओ एवं उपस्थित समाज बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सर्व श्री शंकरलाल,भगवतीप्रसाद,चन्द्रप्रकाश,गुलाबचंद,झंवरप्रकाश,योगेशचंद्र,नवीन,तेजप्रकाश, निर्मल, अशोककुमार,विनोदकुमार,कन्हैयालाल,मोतीचंद,गौरीशंकर,सुरेशकुमार,सूरेन्द्रकुमार,सूर्यप्रकाश,सागरमल,प्रेमरतन,प्रेमप्रकाश का सहयोग रहा !कार्यक्रम का संचालन श्री भगवतीप्रसाद ने किया । सम्मान समारोह के बाद समाज के बन्धुओं का स्नेह मिलन का आयोजन रखा गया।





C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments