Type Here to Get Search Results !

हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


🙏 


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।


 


 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 
पुलिस थाना गंगाशहर 

हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार 

> पुलिस थाना गंगाशहर की कार्यवाही। > करीब डेढ. साल से फरार ईनामी आरोपी सोम जोशी को सुरत गुजरात से किया दस्तयाब। 

> राकेश स्वामी मर्डर मामले में आरोपी था वांछित। 

> आरोपी ने जयपुर, अहमदाबाद, सुरत गुजरात में काटी थी फरारी। 

हा 20७० अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम की दस्तयाबी में रही खास का। 

> आरोपी से की जा रही है गहनता से पुछताछ। 

दिनांक 26 08 2019 को श्री दीपक पुत्र शिवशकर जाति साध उन्नर 18 वर्ष निवासी सारडा चौक गगाशहर ने थाना उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनाक 25-08-2019 को मैं व मेरा माई राकेश हमारे घर से पवनपुरी बीकानेर जा रहे थे रात करीब साढे नो बजे घडसीसर रोड आदर्श स्कूल के पास सडक पर खडे लडके पेमाराम, बजरग बिश्नोई ,मदन मारती, बजरग भारति, सोम जोशी .तोलाराम य अन्य लडको ने हमारा रास्ता रोकरकर शराब के लिये पेसे मागे हमने पेसे देने से इन्कार करने पर जान से मारने कि नीयत से मेरे भाई राकेश पर तलवार लाठियो शरियो से हमला कर दिया जिससे मेरा भाई गभीर घायल हो गया जिससे अस्पताल ले जाया गया जिसकी दौराने इलाज मौत हो गई। वगैरा पर विभिन्‍न आपराधिक धाराओ में मामला दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भ किया गया। 

दौराने अनुसंघान वारदात का आरोपी सोम जोशी पिछले लगमग डेड़ साल से फरार चल रहा था प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उक्त आरोपीगण की गिरफतारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन्द्रा ने गगाशहर थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया य विशेष टीम को आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री शैलेन्द्र सिह इृदोलिया आईपीएस के निकट सुपरविजन में व वृताधिकारी सदर श्री पवन भदौरिया के निर्देशन व गगाशहर थानाघिकारी राणीदाग उज्जवल के नेतृत्व में श्री रामकरण सिह सउनि, हैड कानि श्री महावीर, श्री कानदान सान्दु, श्री दीपक यादव साईबर सैल, श्री सतार खान य कानि. श्री लखविन्द्र सिह, श्री वासुदेव, श्री योगेन्द्र कुमार, श्री दिलीप सिह साइबर सैल, श्री पूनमचद 

डीआर श्री रामनिवास, श्री चन्द्रमान श्री सुखराम की टीम द्वारा उक्त आरोपीगण्णों की सरगर्मी से तलाश शुरु की गई। दौराने तलाश टीम को आसूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण का आरोपी सोम जोशी को सचीन, सुरत(गुजरात) में देखा गया है। 

टीम का कार्य व भूमिका:

पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन्द्रा आई पी एस. द्वारा गठित विशेष टीम मे पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुए आसूचना के आधार पर पुलिस टीम सचीन, सुरत (गुजरात) पुहची टीम द्वारा रिंग रोड सुरत में कपडे के मार्केट की दुकानों पर गोपनिय रुप से सघन चैकिग की गई। कुछ स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की चैकिग की गई व लोकल लोगों की मदद व तकनीकी दृष्टिकोण अपनाकर कुछ कपडे की सदिग्ध दुकानों को चिन्हित किया उलिसटीन द्वारा स्वय कपडा व्यापारी बनकर चिन्हित कि गई सदिशग्ध दुकानों पर पहुची रिंग सुरत पर स्थित एक दुकान में विशेष टीम द्वारा उक्त आरोपी सोम जोशी की पहचान सुनिश्चित करते हुए दस्तयाब किया। 

मुल्जिमानों के छूपने का तरीकाःउक्त मुल्जिमान सोम जोशी ये दौराने पूछताछ बताया कि वह मर्डर करन के बाद जयपुर बीकानेर सुरत अहमदाबाद आदि कई स्थानों पर फरारी काट रहा था व पिछले काफी समय से सचिन जीरा यूजरात में रिंग रोड पर कपडे के मार्केट में काम कर रहा था व अपने बारे में अघुरी बताकर वहा पर काम पर लग गया था। वुल्जित सोम जोशी ने गिरफ्तारी के डर से बीकानेर में उससे जुड़े सभी लोगों से सम्पर्क लिया था फरारी के दौराय जब कमी भी वह बीकानेर आता तो वह एक स्थान पर छुपकर रहता व दो तीय दिन बाद वापस चला जाता वह जब जब बीकानेर आया अलग अलग स्थानों पर छुपकर रुकना बताया व बीकानेर में आना जाया रात के समय में किया करता था। 

उक्त आरोपी सोन जोशी पर दो प्रकरण दर्ज है। 

नोट:सक्‍त मुल्जिमन सोन जोशी को दस्तयाव किये जाने में कानदान सान्दु एच.सी. दीपक यादव एच.सी. साईबर सेल, थ कामि. भी पूननच॑द डीआर स्पेशल टीम बीका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 




 📒 CP MEDIA 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies