Type Here to Get Search Results !

ग्लेशिअर फटा : वायरल वीडियो क्लिप देखें और पढ़ें खबर ग्लेशियर फटने (Chamoli glacier break) की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है. हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर बहने की आशंका जताई जा रही है

  *BAHUBHASHI**खबरों में बीकानेर*🎤



 🥇 यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏











यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर   🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




  📒 CP MEDIA 




 ☑️  




  यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




 📝   ✍️ग्लेशिअर फटा :  वायरल वीडियो क्लिप देखें और पढ़ें खबर 

ग्लेशियर फटने (Chamoli glacier break) की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है. हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर बहने की आशंका जताई जा रही है 


चमोली में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है और चमोली नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर फटने (Chamoli glacier break) की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है. हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर बहने की आशंका जताई जा रही है

अमित शाह ने बताया, 'NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं. हम वहां की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं.'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, DG ITBP और DG NDRF से बात की है. सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं. देवभूमि को हर संभव मदद दी जाएगी.'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर बताया, 'राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.'

सैलाब चमोली तक पहुंच गया है, हालांकि बहाव पहले से काफी कम हो गया है. नदी सामान्य से सिर्फ एक मीटर ऊपर बह रही है और कुछ छोटे-छोटे बांध भी टूट गए हैं. उत्तराखंड ग्लेशियर टूटने के मामले में SDRF के 60 से ज्यादा जवानों को अलग अलग टुकड़ियों में घटनास्थल के आसपास रवाना किया गया है. (इनपुट- प्रमोद शर्मा)
चमोली हादसे के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में बांध के टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संबंधित विभागों, अधिकारियों और SDRF को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के किनारे स्थित सभी जनपदों के ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं.'

उत्तराखंड सरकार ने चमोली हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर बताया, 'अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं.'

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन इलाके में एक ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद एहतियात के तौर पर हरिद्वार समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरिद्वार के डीएम ने खतरे को देखते हुए गंगा के किनारे के इलाकों को खाली करने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस महीने से हरिद्वार में कुंभ की शुरुआत होने वाली है और इसकी तैयारियां चल रही हैं

✍🏻



zee news 
  📒 CP MEDIA 




 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies