Type Here to Get Search Results !

मंडल स्तर पर बीकानेर मंडल का 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह मनाया गया

  *BAHUBHASHI**खबरों में बीकानेर*🎤



 🥇 यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏











यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर   🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




  📒 CP MEDIA 




 ☑️  




  यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




 📝   ✍️मंडल स्तर पर बीकानेर मंडल का 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह मनाया गया 

उत्तर पश्चिम रेलवे
Bikaner 
मंडल स्तर पर बीकानेर मंडल का 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह-2020 आज दिनांक 03.02.2021को मनाया गया 
 मंडल स्तर पर बीकानेर मंडल का 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह-2020 आज दिनांक 03.02.2021 को कोरोना प्रोटोकोल की पालना करते हुए रेलवे प्रेक्षागृह , बीकानेर में मनाया गया। इस समारोह में श्री संजय श्रीवास्तव , मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए मण्डल पर कार्यरत अधिकारियों/ कर्मचारियों को शील्ड, नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 
 डा. श्रीमती सीमा बिश्नोई , मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रेलमंत्री पुरस्कार से व अधिकारी वर्ग में श्री सुरेश कुमार, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, बीकानेर, डॉ. जी के दास, वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी, श्री मनीष पदमावत, मण्डल अभियंता व श्री विश्वेन्द्र हुड्डा, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता को भी महाप्रबंधक स्तर पर व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।इन्हेंं भी इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा फूल मालाओं द्वारा सम्मानित किया गया । 
 इसके अतिरिक्त श्री अनिल रैना , वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर को संपूर्ण भारतीय रेलवे में प्रबंधन विकास पाठ्यक्रम में दिनांक 31.01.2021 को बडौदा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा महा निदेशक मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । इस समारोह में बीकानेर मंडल पर मंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कुल 98 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से एवं 04 सामूहिक पुरस्कार प्रदान किए गए । इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा विभिन्न यूनिटों/ कार्यालयों/डिपो को उत्कृंष्टु कार्यों के लिए 19 शील्डें प्रदान की गई। 
  ये शील्डें हैं- मंडल कार्यालय विभाग की उच्च रख-रखाव सर्वोत्तम शाखा में अभियांत्रिक विभाग,लेखा विभाग में सर्वोत्तम कुशल अनुभाग में दक्षता एवं वित्त अनुभाग, वाणिज्य विभाग में सर्वोत्तम वाणिज्यभ निरीक्षक खंड में श्रीगंगानगर-स्ववरूपसर (Exc.) एवं श्रीगंगानगर-हनुमानगढ (Exc.) सेक्शभन, तथा सर्वोत्तम कुशल टिकट चैकिंग दस्ताव में सूरतगढ टिकट चैकिंग दस्ताव , इंजीनियरिंग विभाग में सर्वोत्तम कॉलोनी रख-रखाव यूनिट (मेजर) में ट्रैफिक कॉलोनी, हनुमानगढ के एईएन- I , हनुमानगढ , नवीनतम कॉलोनी रख-रखाव यूनिट (माईनर) में रेलवे कॉलोनी महाजन, एईएन/सूरतगढ, सर्वोत्तम रेल-पथ खंड, रेवाड़ी-मनहेरू खंड (सीपीडब्यूखाव आई/सीकेडी) , विद्युत विभाग में सर्वोत्तम कुशल डिपो, पावर डिपो, हिसार, यांत्रिक विभाग/पावर में सर्वोत्तम रनिंग रूम परिणामजनक पायलेट मुख्यावलय , रनिंग रूम, हिसार , यांत्रिक विभाग/के.वै. में सर्वोत्तम दक्ष कोचिंग डिपो,लालगढ कोचिंग डिपो,, चिकित्सा विभाग में सर्वोत्तम हैल्थर यूनिट, हैल्थि यूनिट-सादुलपुर , परिचालन विभाग में सर्वोत्तम स्टेसशन प्रथम(मेजर),सूरतगढ स्टेसशन, सर्वोत्तम स्टेाशन द्वितीय (मेजर),हिसार स्टेिशन, सर्वोत्तम स्टेडशन (माईनर), संगरिया स्टेशन, संरक्षा विभाग में सर्वोत्तम संरक्षा जागरूक खंड,एसएसई/रेलपथ रतनगढ, कार्मिक विभाग में सर्वोत्तम कुशल अनुभाग पी-3 व पी-4 अनुभाग, सुरक्षा विभाग में सर्वोत्तम रेल सुरक्षा बल पोस्ट पोस्ट , रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट , बीकानेर, संकेत एवं दूरसंचार विभाग में सर्वोत्तम संकेत खंड, एसएसई/सिग्नेल व सर्वोत्तम दूरसंचार खंड , एसएसई/टेली. हनुमानगढ शील्ड।
 बीकानेर मंडल पर मंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिये व्यक्तिगत स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित हुए कर्मचारियों में वाणिज्य विभाग से श्रीमती पैट्रिशिया डिसूजा ,स्टे नोग्राफर/वरि.मं.वाणिज्य प्रबंधक सहित कुल सात, प्रशासनिक विभाग से जन.असिस्टेंट , श्री करण सहित तीन , लेखा विभाग से एसएसओ श्री विजय शंकर व्यास सहित तीन,विद्युत सामान्य विभाग से टेक. II पावर, श्री राकेश कुमार कुमावत सहित सात,विद्युत विभाग ट्रैकशन, श्री नितिन रस्तोगी, वरि.खंड अभियंता सहित कुल तीन, अभियांत्रिक विभाग से जेईई/प्लाेनिंग श्री देवेंद्र सिंघानियां सहित नौ, चिकित्सा विभाग से एचए/डीएच लालगढ , श्री शिव कुमार सहित आठ , यांत्रिक सीएंडडब्ल्यू‍ विभाग के टेक. I श्री इंद्रजीत सिंह सहित छ: , यांत्रिक पावर विभाग के सीएलआई, श्री सुरेंद्र कुमार सहित सात, परिचालन विभाग के एसएस/झूंपा श्री चेत राम मीणा सहित 15 , कार्मिक विभाग के मु.का.अधीक्षक श्री रविंद्र सिंह मोहिल सहित चार, एसएंडटी विभाग के ईएसएमI, श्री धर्मेंद्र कुमार सहित छ: , संरक्षा विभाग से सेफ्टी के श्री मुन्नी राम रेगर सहित तीन, सुरक्षा बल विभाग से एएसआई, श्री डूंगर सिंह सहित नौ, भंडार से कार्यालय अधीक्षक श्री धर्मेंद्र मोहन दलेला, खेलकूद से वरि.टिकट संग्राहक श्री साजन सहित चार एवं स्कांउट/गाईड से असिस्टें ट हेल्प्र सीए्ंडडब्ल्यू श्री शुभम विश्वास तथा सामूहिक पुरस्कार में विद्युत विभाग ट्रैकशन के एसएसई/टीआरडी श्री सुनील सहित चार रेलकर्मी सम्मानित होंगे ।  
 इस समारोह का संचालन श्री संजय सिंह गंगवार द्वारा किया गया ।

         ✍🏻




  📒 CP MEDIA 




 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies