Type Here to Get Search Results !

आज सख्त कर्फ्यू : रात 8 बजे बाद कोई व्यक्ति कर्फ्यू के दौरान आवाजाही करता हुआ पाया गया तो व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी Today strict curfew: If someone is found to be moving during curfew after 8 pm, then the arrest of the person will be taken along with the vehicle seizure action.

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

आज सख्त कर्फ्यू : रात 8 बजे बाद कोई व्यक्ति कर्फ्यू के दौरान आवाजाही करता हुआ पाया गया तो व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी

बड़े शहरों के साथ पालिका,
परिषद क्षेत्रों में सख्त कर्फ्यू 

जयपुर । अगर आप नववर्ष की पूर्व संध्या पर
जश्न मनाने की सोच रहे हो तो थोड़ा सावधान हो जाइए, क्योंकि
पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेश में कड़ा पहरा लगाने
और कानून एवं व्यवस्था को बिगाडऩे वाले लोगों को सबक
सिखाने की ठान ली है। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस
आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या
पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने चाक
चौबंद व्यवस्था की है। इसके साथ ही रात 8 बजे से सुबह 6
बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि
जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में कोविड-19 की गाइडलाइन की
पालना में विशेष आयोजनों को छोड़कर सभी प्रकार के
आयोजनों पर प्रतिबंध है। शाम 7 बजे बाद सभी प्रतिष्ठान, होटल
एवं रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी थानाधिकारियों
को निर्देश दिए गए है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने-अपने
थाना क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट तथा प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखें एवं
कोविड गाइडलाइन व कर्फ्यू की पालना करवाना सुनिश्चित
करें। 
र्यू्फ के दौरान आवाजाही पर रहेगी
रोक, हो सकती है गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि फिलहाल दिन में 82 जगह, शाम को
120 और रात को 90 जगहों पर नाकाबंदी कर सख्ती से जांच
की जा रही है। इसके अलावा नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर
के चिन्हित स्थानों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात
किया गया है। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी गश्त करेंगे। यदि कोई
व्यक्ति कर्फ्यू के दौरान आवाजाही करता हुआ पाया गया तो
व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन जब्ती की कार्रवाई भी
की जाएगी।





हिस
युगपक्ष



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies