Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 गौवंश की करंट से मौत पर आक्रोशित हुआ बजरंग दल

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

*गौवंश की करंट से मौत पर आक्रोशित हुआ बजरंग दल*

आज दिनांक 6-3-2020 को प्रातः 8 बजे बागड़ी मोहल्ला हनुमान मंदिर गोगागेट बीकानेर के पास विधुत पोल में करंट प्रभावित होने के कारण एक नंदी (सांड) की मृत्यु हो गयी, जिस पर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए व तुरंत बिजली कम्पनी के कर्मचारी को फोन किया, जिस पर बिजली कम्पनी के कर्मचारियों ने तुरंत बिजली काटी नही और आने मे भी देरी की जिससे उसी मोहल्ले में थोड़ी दुर पर एक गर्भवती गाय की भी करंट से मृत्यु हो गयी जिससे लोग आक्रोशित हो गए !!
        वहाँउपस्थित कार्यकर्ताओं की सुचना पर विभाग संयोजक बजरंग दल बीकानेर दुर्गासिंह शेखावत पहुंचे और बिजली कम्पनी के कर्मचारी से फ़ोन पर बात कर तुरन्त मौके पर बुलाया और फॉल्ट को सही करवाया व उपमहापौर राजेंद्र पंवार को फोन कर गर्भवती गाय व नंदी को तत्काल वहाँ से उठवाया !!
     इसी संदर्भ में बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में शाम को 4:00 बजे बिजली कम्पनी के उच्चाधिकारियों से उनके पवनपुरी स्थित कार्यलय मे विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कार्यशैली में सुधार हेतु मांगो का ज्ञापन सौंपा !!
1:- सभी टांसफार्मर की फैंसिंग बारिश के मौसम से पहले करें
2:- जहाँ बिजली के खंभों मे फॉल्ट है उन्हें तुरंत चेक करके ठीक करवाएं
3:- जहाँ भी ट्रांसफार्मर की फैंसिंग हो वहाँ JEN व AEN के नाम,पदनाम व नम्बर अंकित हो जिससे आपात स्थिति मे जनता उनसे सीधा संपर्क कर सकें
4:- जब भी कभी ऐसी स्थिति हो जिसमें गौवंश या जनहानि हो तो संबंधित एरिया के AEN व JEN सूचना मिलते ही तुरन्त पहुँचे
5:- लोकल हैल्पलाइन नंबर होने चाहिये !!
इस पर बिजली कम्पनी के उच्चाधिकारियों ने सभी मांगो को मानते हुए जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया !

प्रतिनिधि मंडल में विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष अशोक परिहार प्रान्त मीडिया प्रभारी चेतन सिंह पंवार बजरंग दल महानगर सहसंयोजक योगेश जांगिड़ महानगर गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण उपाध्याय व बजरंग दल के महेंद्र सिंह प्रदीप सिंह मनमोहन सिंह व अन्य साथ रहे !!






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments