Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 भा ज पा महिला मोर्चा ने मनाया विश्व महिला दिवस

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰


सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️


  भा ज पा महिला मोर्चा ने  मनाया विश्व महिला दिवस ।

बीकानेर, 8 मार्च, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने महिला दिवस कार्यक्रम के अवसर पर महिला समानता के अधिकार को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विचार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अथिति भारत विकास परिषद की मीरा शाखा की अध्य्क्ष डॉ दीप्ति वाहल ने कहा कि समाज मे धीरे धीरे बेटियों के प्रति सोच में परिवर्तन हो रहा है, अब अभिभावक बेटियों को पढ़ाने और सुविधाओं देने में ततपर रहते है, एवम घरों में  बेटों के समान बेटियों को भी  सुविधाएं मिलती है। बेटियां अब सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रो में पुरूषों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। वर्तमान सरकार भी महिलाओं को आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दे रही है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की प्रदेश संयोजक डॉ मीना आसोप ने कहा कि मोदी सरकार की संवेदनशीलता के कारण महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा की जा रही है। बालिका की जन्मदर अब पहले से बेहतर हुई है, बेटी और बेटा में फर्क करने वाले परिवार की सोच में परिवर्तन  आया है। अधिवक्ता सुमन शेखावत ने महिलाओं के कानून पक्ष पर जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी एवम कानून पक्ष की बारीकियों को समझाया। कार्यक्रम में डॉ मंजू कच्छावा ने ओजस्वी गीत प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर श्रीमती सुमन छाजेड़ पार्षद, श्रीमती मंजू सोनी पार्षद, श्रीमती आशा पारीक, श्रीमती सरस्वती बिश्नोई, ज्योति विजय,मंजू रावत, विनीता, निर्मला खत्री, प्रोमिला गौतम सुमन जैन ने भी महिलाओं के अधिकारों विषय पर विचार प्रस्तुत किये। महिला मोर्चा अध्य्क्ष श्रीमती मधुरिमा सिंह ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति में महिलाओं का स्थान सर्वोच्च है। महिला बहुआयामी व्यक्तित्व का नाम है,  हर समय, हर काल मे महिला परिवार में समर्पण भाव के साथ परिवार, समाज, और देश के निर्माण, एवम उत्थान में खड़ी है।
कार्यक्रम के अंत मे शहर जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की 2 दर्जन से अधिक योजना आज मातृत्व रक्षा, मातृत्व विकास, मातृत्व सुरक्षा, और मातृत्व सम्मान को लेकर समर्पित है। सरकार महिलाओं के अधिकारों को लेकर कृतसंकल्पित है, सेना, पुलिस, विज्ञान, राजनीति, शिक्षा, चकित्सा जैसे क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान पुरषो से कम नही आंका जा सकता। इस अवसर पर उन्होंने ने महिला दिवस के अवसर पर सभी मातृशक्ति को नमन करते हुए बधाई प्रेषित की।
वसुन्धरा राजे का मनाया जन्मदिन काटा केक।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्म दिन धूमधाम से मनाया केक काटा और उनके दिर्घायु की कामना की।







📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments