Type Here to Get Search Results !

23 सूत्री मांगों को लेकर निदेशालय पर प्रदर्शन, अनिवार्य विषयों के पद स्वीकृत करने व शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग





सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

23 सूत्री मांगों को लेकर निदेशालय पर प्रदर्शन,    अनिवार्य विषयों के पद स्वीकृत करने व शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग.                                        मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा निदेशक को ज्ञापन..                                        बीकानेर..राजस्थान एलीमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में सोमवार को प्रदर्शन कर रोष जताया। प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता को राज्य के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौफा। ज्ञापन में राज्य के 6 हजार से अधिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिंदी,अंग्रेजी व्याख्याताओं के पद स्वकृत करने,वरिष्ठ अध्यापक के ट्रांसपर पर वरिष्ठता विलोपन नहीं होने,प्रबोधक की वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति करने,एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन लागू करने, स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्र नियुक्ति एवं गृह जिले से दूसरे जिले में देने का विरोध किया साथ ही वरिष्ठ अध्यापको का मूल वेतन 16290 एवं व्याख्याताओं का मूल वेतन 18750 करने,राज्यकर्मियों के लिए केंद्र सरकार की तरह 5 प्रतिशत डीए की घोषणा करने,एचएम की वेटिंग लिस्ट जारी करने,विज्ञान संकाय खोलने,कुक कम हेल्पर का वेतन 10 हजार रूपए प्रतिमाह करने,राज्य सेवा में कार्यरत कार्मिकों का उच्च पद पर जाने पर परिवीक्षा अवधि समाप्त करने,मॉडल स्कूलों का समय राज्य के अन्य स्कूलों की  तरह करने,50 प्रतिशत पदों पर प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने की मांग की गई। प्रदेश महामंत्री शिवकरण सिंह एवं जिलामंत्री श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि 8162 वरिष्ठ अध्यापकों को शीघ्र नियुक्ति देने,योग्यता अभिवृद्धि का कार्य शाला दर्पण से करने, जयपुर में निलंबित किए दोनों शिक्षकों को बहाल करने, शिक्षकों पर हमला करने वालो के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने, वरिष्ठ अध्यापकों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्त करने,उप प्रधानाचार्य के पद मंजूर करने की मांग राज्य सरकार से की गई। प्रदेश सभाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि निदेशक से शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ाने एवं शिक्षकों को बीएलओ नहीं लगाने की मांग की गई जिस पर निदेशक गुप्ता ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद,प्रदेश सभाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री शिवकरण सिंह,जिला मंत्री श्यामसुंदर बिश्नोई,जिला संगठन मंत्री भावना मक्कड़,राजेश यादव,जिला प्रवक्ता विनयसिंह, विनोद कल्ला,रामेश्वर बिश्नोई, प्रीति मीणा,नरेंद्र सिंह,प्रेमसिंह, गोपाल शर्मा,स्वरूप राठौड़,आदि मौजूद रहे।






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies