Type Here to Get Search Results !

हरिशरणम की धुन में केशररंगी महिलाओं ने की आतंकवाद के खात्मे की कामना

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇 👇👇👇👇👇👇👇👇👇🎤🤜 👇👆👇
 हे अवतारी आओ, दुष्टों का संहार करो -  कृष्ण मुरारी आकर रोशन संसार करो... भक्ति गीत गाते केशररंगी परिधान में महिलाओं ने कलशयात्रा का लाभ लिया
👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
हरिशरणम की धुन में केशररंगी महिलाओं ने की आतंकवाद के खात्मे की कामना
(श्रीमद्भागवत कथा  ज्ञान यज्ञ आरम्भ, निकाली कलश यात्रा) 
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

हरिशरणम की धुन में केशररंगी महिलाओं ने की आतंकवाद के खात्मे की कामना
(श्रीमद्भागवत कथा  ज्ञान यज्ञ आरम्भ, निकाली कलश यात्रा) 
बीकानेर 7 मार्च 2019 । जयकारों  और ढोल-नगाड़ों की गूंज में मंगलकलश के साथ महिलाएं और युवतियां, रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत करते श्रद्धालु । बच्चे, बालिकाओं ने भजनों की गूंज में नृत्य किया। हे अवतारी आओ, दुष्टों का संहार करो -  कृष्ण मुरारी आकर रोशन संसार करो... आदि भक्ति गीत गाते हुए कलश यात्रा में श्रीमद्भागवत ग्रंथ शिरोधार्य कर मुख्य जजमान आगे-आगे चले व पीछे केसररंगी और पीतरंगी परिधान में महिलाएं सिर पर कलश रख कर भगवान के जयकारे लगा रही थी। यात्रा शिव मंदिर व्यास कॉलोनी से रवाना होकर अग्रवाल भवन चेतना समिति शिवबाड़ी रोड तक पहुंची। हरिशरणम परिवार के तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन अग्रवाल भवन चेतना समिति शिवबाड़ी रोड पर करवाया जा रहा है। आयोजक सुरेश सीमा सुखेजा ने बताया कि विश्व को आतंकवाद से मुक्ति एवं राष्ट्र में सुख-समृद्धि की कामना के साथ 7 मार्च को कलशयात्रा से आरम्भ  हुए इस धार्मिक आयोजन में व्यास पीठ पर विराजमान ऋषिकेश के संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं। यात्रा से पहले बीकानेर पहुंचने पर हरिशरणम परिवार द्वारा संत श्री का अभिनन्दन किया गया । कथा पूजन सुरेश सीमा सुखेजा, सौरभ पलक सुखेजा  सहित गुड़गांव, हिसार हरियाणा, नई दिल्ली, हरिद्वार आदि जगहों से आए हरिशरणम परिवार के 11 जोड़ों ने करवाया।  संत श्री ने कथा महात्म्य बताते कहा कि  भागवत कथा का श्रवण पिछले जन्मों के पुण्योदय का फल है। प्रसंगों में जो संदेश दिए है वे हर काल व परिस्थिति में प्रासंगिक और सुखमय जीवन प्राप्ति के सूत्र हैं। व्यवस्था प्रभारी सौरभ पलक सुखेजा ने बताया कि कथा सप्ताह 7 मार्च से 13 मार्च 2019 तक चलेगा और कथाप्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी।  पूर्णाहुति पर होने वाले हवन - यज्ञ में आतंकवाद के समूल खात्मे की इच्छापूर्ति के लिए श्रद्धालुओं द्वारा हवन सामग्री से सामूहिक आहूतियां दी जाएगी ।
-✍️ Mohan Thanvi 
- ✍️ मोहन थानवी
फोटो कैप्शन :-  हे अवतारी आओ, दुष्टों का संहार करो -  कृष्ण मुरारी आकर रोशन संसार करो... भक्ति गीत गाते केशररंगी परिधान में महिलाओं ने कलशयात्रा का लाभ लिया ।


संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज का अभिनन्दन

बीकानेर 7 मार्च 2019 । ऋषिकेश के संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज का अभिनन्दन बीकानेर आगमन पर हरिशरणम परिवार द्वारा किया गया । परिवार के मुख्य जजमान सुरेश सीमा सुखेजा ने हरिशरणम की धुन और श्रीराधे कृष्णा की आरती की थाली के दीप से धोक लगाकर संत श्री को पाग से नवाजा एवं पुनीत, शशि आदि ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । इस अवसर पर संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज ने इस सम्मान को भारतीय संस्कृति तथा देश के वीरों का सम्मान बताते

कहा कि अभिनन्दन एवं वन्दन के सच्चे अधिकारी राष्ट्रीय उत्थान व राष्ट्र रक्षा के कार्यों को समर्पित विभूतियां हैं।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies