खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
गोपाल बाल माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

गोपाल बाल माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया
बीकानेर। रोशनीघर के पीछे, अगुणा चौक स्थित गोपाल बाल माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर व्यवस्थापक गोपाल पंवार ने समारोह को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षा में अव्वल रहने के लिए अथक परिश्रम करने की सलाह दी तथा गुरूजनों का सम्मान करने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने की सीख दी। समारोह में अनीशा, कविता, रूखमणी कड़ेला, ईशनया कोमल आदि छात्राओं ने नृत्य में भाग लिया। समारोह में सीमा पवाँर,  अंकिता, गणेश, नसीम, विजय भारती, शहनाज, नंदा, दीपा, कांता, मेहरूनीशा आदि अध्यापिकाऐं मौजूद रही।