Type Here to Get Search Results !

मुकाम मेला : मेला स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को शाम नोखा आएगी और 7 मार्च को सुबह सिरसा के लिए प्रस्थान करेगी

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
मेला स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को शाम नोखा
आएगी और 7 मार्च को सुबह सिरसा के लिए प्रस्थान
करेगी
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

मेला स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को शाम नोखा
आएगी और 7 मार्च को सुबह सिरसा के लिए प्रस्थान
करेगी

बीकानेर / नोखा। विश्नोई समाज का तीर्थ स्थल मुक्ति
धाम मुकाम में बिश्नोई समाज के प्रवर्तक गुरु जंभेश्वर
महाराज की समाधि एवं मेला स्थल पर पिछले 2 दिनों
से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों सहित नर नारी
श्रद्धालुओं का श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है यह
सिलसिला सोमवार की देर रात्रि तक जारी रहा। कुछ
स्थानों से पैदल श्रद्धालुओं के दल भी गुरु जंभेश्वर के
जयकारों के साथ मुकाम पहुंच रहे हैं। मुकाम
समराथल स्थित धर्मशाला में विश्राम ग्रहों में श्रद्धालुओं
की अच्छी खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है।
जंभेश्वर की समाधि पर धोक लगाने हेतु श्रद्धालुओं का
तांता लगा रहा। धोक लगाने का यह सिलसिला
आमवस्या घड़ी में रविवार शाम 8:27 बजे तक जारी
रहेगा।
मेला स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को शाम नोखा
आएगी और 7 मार्च को सुबह सिरसा के लिए प्रस्थान
करेगी यह ट्रेन मुकाम मेले को लेकर स्पेशल चलाई
गई है जिससे विश्नोई भाइयों को मुकाम पहुंचने में
आसानी रहे।
अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा के राष्ट्रीय
अध्यक्ष हीराराम भंवाल ने मुक्तिधाम मुकाम सभा-
स्थल, पण्डाल मंदिर परिसर, मेला ग्राउंड, समराथल
धोरा का निरिक्षण मेला व्यव्स्था का जायजा लिया।
समराथल धोरा पर जा-
भौजी (नाडिया) ज-
भसरोवर
व हवल यज्ञ, सफाई स्वच्छता व्यवस्था का जायजा
हवन यज्ञ में आहूति दी। अखिल भारतीय ज-
भेश्वर
सेवकदल का सेवा कार्य देखा, निर्देश दिया कि
मुक्तिधाम मुकाम मे ऐसा विश्व भर में संदेश जावे कि
पर्यावरण व प्रकृति के लिए बिश्रोई समाज 500 वर्ष
पहले श्री गुरु ज-
भेश्वर भगवान द्वारा किये उन्नतीस
नियमों की आचार संहिता पर आज भी अडिग है।
मुकाम में मेला व्यवस्था के निरीक्षण के लिए
हीराराम भंवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ भगवाना राम
मांझू उपाध्यक्ष, हनुमान सिंह गौदारा उपाध्यक्ष दिल्ली,
रामस्वरुप धारणीया कोषाध्यक्ष, सहदेव कालीराणा
जिलाध्यक्ष हिसार, रुपाराम कालीराणा सचिव, मनोहर
लाल कड़वासरा, रामनिवास बुधनगर जोधपुर,
मालाराम गौदारा, पुखराज साहू, हेतराम गौदारा
कानासर सभी ने मेला व्यवस्था का जायजा लिया।
मुकाम में पैदल श्रद्धालुओं का लगातार आना
जारी रहा। श्री जसवंत सिंह बिश्रोई पूर्व सांसद
जोधपुर ने दर्शन किया।
अखिल भारतीय ज-
भेश्वर सेवकदल की आज
मेला व्यवस्था में सेवा प्रारंभ की। जिसमें मेल बाजार,
यातायात, ट्राफिक, हवल शाला, बैरीयल सभी स्थलों
पर पुलिस प्रशासन के साथ कार सेवकों ने सेवा मेला
व्यवस्था में कार्य प्रारंभ किया।
श्री कुलदीप बिश्रोई अखिल भारतीय बिश्रोई
महासभा आयेंगे 4 बजे। युवा बिश्रोई समाज के
उर्जावान भव्य बिश्रोई हजारो श्रद्धालुओं के साथ मेला
स्पेशल ट्रेन से कल शाम को मुकाम पहुंचेंगे। कल
दिनांक 05 मार्च 2019 की मेला में लाखों श्रद्धालु
पहुंच जायेंगे।

साभार : दैनिक युगपक्ष बीकानेर 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies