Type Here to Get Search Results !

लोकसभा चुनाव 2019 : सावों के अबूझ मुहूर्त पर तय मतदान तिथि बदलवाने की मशक्कत में आमजन और दलों के कार्यकर्ता

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
लोकसभा चुनाव 2019 : सावों के अबूझ मुहूर्त पर तय मतदान तिथि बदलवाने की मशक्कत में आमजन और दलों के कार्यकर्ता
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

लोकसभा चुनाव 2019 : सावों के अबूझ मुहूर्त पर तय मतदान तिथि बदलवाने की मशक्कत में आमजन और दलों के कार्यकर्ता

बीकानेर । लोकसभा चुनाव 2019 के तहत तय मतदान तिथि पर बीकानेर का स्थापना दिवस और सावों का अबूझ मुहूर्त का दिन होने के कारण न सिर्फ मतदाता बल्कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी तय मतदान तिथि बदलवाने की मशक्कत कर रहे हैं। दरअसल 6 मई  2019 को आम चुनाव के पाचवें चरण में बीकानेर लोकसभा सीट के चुनाव प्रस्तावित है । लेकिन 6 मई को अक्षय बीज ( द्वीतीय ) है, जो बीकानेर नगर का स्थापना दिवस है , इस दिन बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का अबूझ बम्पर सावा (मुहूर्त ) है । ग्रामीण क्षेत्र के हजारों विवाह आखा बीज (अक्षय द्वितीय) को होते है, इस बड़ी वजह से लगभग तय माना जा रहा है कि मतदान प्रतिशत प्रभावित होगा ।
और साथ ही साथ माना जा रहा है कि  6 मई को मुस्लिम समाज का प्रथम रोजा है ,मुस्लिम समुदाय के  लोग भी व्यस्त रहते है ।
 उपरोक्त तथ्य की जानकारी के साथ आज भारत के
मुख्य चुनाव आयुक्त,
 State CEC ओर
 बीकानेर के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर बीकानेर लोकसभा चुनाव को पाचवें चरण में 6 मई  की बजाय चौथे चरण में 29 अप्रैल को करवाने की मांग बीकानेर के जागरूक नागरिक की तरफ से अधिवक्ता निमेष सुथार ने की है । दूसरी ओर प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी लोगों की परेशानी को समझते हुए बीकानेर में मतदान तिथि बदलवाने के लिए अपने स्तर पर मशक्कत तेज कर दी है। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies