Type Here to Get Search Results !

युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी

.. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇
युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव
प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी
👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 
प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी
     
     राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्दषानुसार युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन जिला युवा बोर्ड, जिला प्रषासन एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के माध्यम से बीकानेर जिले में किया जा रहा है। जिसके प्रचार हेतु मण्डल मुख्यालय बीकानेर से आज दिनांक 16 फरवरी को एक प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर स्काउट गाइड के मण्डल चीफ कमिष्नर डा विजयषंकर आचार्य ने रवाना किया। इस अवसर पर मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण, सी ओ गाइड ज्यातिरानी महात्मा, स्थानीय संघ सचिव बृजमोहन पुरोहित, रोवर लीडर घनष्याम स्वामी, भूपसिंह, राजेष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
    आयोजन सचिव जसवनतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस हेतु भाग लेने वाले 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागियों को राजस्थान यूवा बोर्ड की वेबसाइड पर अथवा संबधित आयोजन स्थल व स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर पर सम्पर्क कर ऑनलाईन आवेदन किया जाना अनिवार्य होगा।
       बीकानेर जिले की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगितायें के लिये 20 फरवरी तिथि तय की गई एवं ब्लॉक नोखा, कोलायत, श्रीडुंगरगढ, खाजूवाला, लुनकरनसर, पांचू के लिये संबधित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को आयोजन स्थल एवं संबधित संस्था प्रधान से सम्पर्क किया जा सकता है। बीकानेर ब्लॉक की प्रतियोगिता टाउन हॉल में आयेजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 फरवरी को एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगितायें 26 फरवरी को रविन्द्र रंगमच में आयोजित होगी। 
इस महोत्सव में विभिन्न 20 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएें ‘‘ फॉक डान्स (लोक नृत्य), फॉक सांग (लोक गायन), एकल गायन (हिन्दुस्तानी गायन), क्लासिकल डान्स - कथक, भारतनाट्यम, ओडि़सी, चित्रकला, नाटक, आषू भाषण, क्लासिकल इन्सटूमेन्टल सोलो - सितार, बासूरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार आदि आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान में लुप्त हो रही कलाऐं फड़, रम्मत, रावण हत्था, अलगोजा की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा है।
 सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव
प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी
     
     राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्दषानुसार युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन जिला युवा बोर्ड, जिला प्रषासन एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के माध्यम से बीकानेर जिले में किया जा रहा है। जिसके प्रचार हेतु मण्डल मुख्यालय बीकानेर से आज दिनांक 16 फरवरी को एक प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर स्काउट गाइड के मण्डल चीफ कमिष्नर डा विजयषंकर आचार्य ने रवाना किया। इस अवसर पर मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण, सी ओ गाइड ज्यातिरानी महात्मा, स्थानीय संघ सचिव बृजमोहन पुरोहित, रोवर लीडर घनष्याम स्वामी, भूपसिंह, राजेष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
    आयोजन सचिव जसवनतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस हेतु भाग लेने वाले 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागियों को राजस्थान यूवा बोर्ड की वेबसाइड पर अथवा संबधित आयोजन स्थल व स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर पर सम्पर्क कर ऑनलाईन आवेदन किया जाना अनिवार्य होगा।
       बीकानेर जिले की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगितायें के लिये 20 फरवरी तिथि तय की गई एवं  ब्लॉक नोखा, कोलायत, श्रीडुंगरगढ, खाजूवाला, लुनकरनसर, पांचू के लिये संबधित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को आयोजन स्थल एवं संबधित संस्था प्रधान से सम्पर्क किया जा सकता है। बीकानेर ब्लॉक की प्रतियोगिता टाउन हॉल में आयेजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 फरवरी को एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगितायें 26 फरवरी को रविन्द्र रंगमच में आयोजित होगी। 
इस महोत्सव में विभिन्न 20 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएें ‘‘ फॉक डान्स (लोक नृत्य), फॉक सांग (लोक गायन), एकल गायन (हिन्दुस्तानी गायन), क्लासिकल डान्स - कथक, भारतनाट्यम, ओडि़सी, चित्रकला, नाटक, आषू भाषण, क्लासिकल इन्सटूमेन्टल सोलो - सितार, बासूरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार आदि आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान में लुप्त हो रही कलाऐं फड़, रम्मत, रावण हत्था, अलगोजा की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies