Type Here to Get Search Results !

हाथधान के साथ सामूहिक सावे का आगाज

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇

हाथधान के साथ सामूहिक सावे का आगाज

👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇

हाथधान के साथ सामूहिक सावे का आगाज

👇👇 🎤🤜 👇👆
हाथधान के साथ सामूहिक सावे का आगाज
👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇
हाथधान के साथ सामूहिक सावे का आगाज

 हाथधान के साथ सामूहिक सावे का आगाज


बीकानेर। पुष्करणा सावे के तीन दिवसीय मांगलिक कार्यक्रमों की शुरूआत आज से हुई। सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले लड़के-लड़कियों के हाथधान की रस्म हुई।वैदिक मंत्रोचारण के साथ मांगलिक गीतों के बीच हाथधाम लिये गये। हाथधान से पूर्व लग्न वाचन व गणेश पूजन किया गया। शुभ मुहुर्त में मंत्रोचारण के साथ के शरिया वस्त्रों का पूजन,गणेश पूजन,पीठी,अटाळ ,लखदख ,तेल चढ़ाने ,ननिहाल लड्डू चढ़ाने आदि के पारपरिक व मांगलिक कार्यक्रम किये गये। हाथधान के साथ ही लड़के-लड़कियों को बन्ना-बन्नडी का रूप धारण करवाया गया। युवतियां केशरिया साड़ी व युवक केशरिया चोला पहनेे। यह वस्त्र शादी के दिन तक पहनेगें। सावा कार्यक्रमों के अनुसार बुधवार को मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा का आयोजन होगा। सावे के लिए सामूहिक शादियां गुरूवार को होगी। बरी 22 को होगी।
अनेक मोहल्लों में हुई सजावट
पुष्करणा सावे के अवसर पर परकोटे के अनेक मोहल्लों में घर-घर तक रंग-बिरंगी रोशनियों से सजावट की गई है। वैवाहिक घरों के अलावा भी कई घरों में लाइटिंग की गई है। तो कई घरों में फरियों से मोहल्ले सजाएं गये है। तो कई स्थानों पर रंगोली सजाई गई है।
पुलिस का रहेगा पर्याप्त जाब्ता
 पुष्करणा ब्राह्मण समाज की सामूहिक शादियों को मध्य नजर रखते हुए आज परशुराम सेवा समिति की जिला पुलिस अधिकारियों की आवश्यक बैठक थाना नयाशहर में हुई। जिसमें समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को हर बार की तरह इस बार भी परकोटे के अन्दरूनी क्षेत्र मेंं पुलिस जाब्ता मय ट्रेफिक व्यवस्था के लगाने का आग्रह किया। इस पर सीओ सिटी दीपक शर्मा ने आश्वस्त किया कि सावे को देखते हुए पर्याप्त पुलिस प्रबंधन रहेगा। बैठक में नयाशहर,कोटगेट,कोतवाली व ट्रेफिक पुलिस के अधिकारी तथा समिति के श्री लाल व्यास, किशन लाल ओझा उपस्थित थे ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies