Type Here to Get Search Results !

प्रतिभाओं को प्रोत्साहन उचित मंच प्रदान करके ग्रामीण अंचल की तस्वीर को बदला जा सकता है

प्रतिभाओं को प्रोत्साहन उचित मंच प्रदान करके ग्रामीण अंचल की तस्वीर को बदला जा सकता है


खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

प्रतिभाओं को प्रोत्साहन उचित मंच प्रदान करके ग्रामीण अंचल की तस्वीर को बदला जा सकता है

प्रधान ने कबड्डी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेट देने की घोषणा की

लूणकरणसर,6 जनवरी । पूर्व परिवहन एवं गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा है कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन उचित मंच प्रदान करके ग्रामीण अंचल की तस्वीर को बदला जा सकता है बेनीवाल शनिवार को स्थानीय भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में पूर्व मंत्री व किसान नेता भीमसेन चौधरी की जयंती समारोह में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि चौधरी भीमसेन एक दूरगामी सोच वाले राजनेता थे जिन्होंने मूल्य आधारित सिद्धांत वादी राजनीति का आदर्श प्रस्तुत किया उन्होंने विधायक के रुप में छेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए जिनके सुखद परिणाम क्षेत्र में हुए विकास के रूप में देखने को मिल रहा है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी एवं किसान छात्रावास के  पूर्व छात्र महेन्द्र कुमार ने स्व श्री भीमसेन चौधरी के  व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमुदाय से अनुरोध किया कि चौधरी साहब के  सपनों को साकार करने के  लिए क्षेत्र के  विकास में  जिनसे जितना और जिस रूप हो सके ,योगदान दें।तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के  अवसर पर खिलाड़ियों के हुनर और कौशल को सराहा और क्षेत्र में  उभरती खेल प्रतिभाओं के  प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। पंचायत समिति लूणकरणसर के प्रधान गोविंद राम गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों  को आगे बढने में धन की कमी आङे नही आनेदूगा।उन्होंने युवा वर्ग को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर शिक्षा के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास समिति के अध्यक्ष लाल चंद गोदारा ने छात्रावास द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी कार्यक्रम में छात्रावास में रहकर अध्ययन कर चुके एवम राजकीय सेवा में चयनित युवाओं, छात्रावास के प्रतिभावान विद्यार्थियों एंव छात्रावास में अध्ययन कार्य में  सहयोग करने वाले शिक्षकों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ये हुएं समानित
सरकारी सेवा में नव चयनित श्योपतराम गोदारा खोखराणा अध्यापक हिंदी,पवन झोरङ खोखराणा- NEET 2018 ,मुकेश गोदारा खोखराणा राज.पुलिस,
रामनिवास गोदारा खोखराणा- राज.पुलिस,  अनोपाराम गोदारा खोखराणा-राज.पुलिस, शुशील विश्नोई कांकङवाला-राज.पुलिस, राकेश गोदारा (गांधी) साधेरा  साधेरा- जेल प्रहरी, खेल में  पवन गोदारा खोखराणा- फुटबॉल राष्ट्रीय स्तरचयनित,मदनलाल सारण(ब्रावो)रामनगर-फुटबॉल राज्य स्तर, पूनमसिंह राजपूत कांकङवाला-फुटबॉल राज्य स्तर,
सीताराम जाखड़ (काका)खिलेरियां-फुटबॉल राज्य स्तर,
इन्द्रपाल डूडी ढाणीपाण्डूसर-फुटबॉल राज्य स्तर, विनोद गोदारा खोखराणा-खो-खो-राज्य स्तर सहित विभिन्न प्रतिभाओं को किया समानित।कार्यक्रम में पूर्व प्रधान श्योदानाराम नायक,भागीरथ बिजारणियां, राजाराम झोरङ,श्योपतराम गोदारा,कमल पिपलवा आदि ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी,पूर्व डेयरी चेयरमैन हरजीराम जाखड़,सरपंच देवीलाल धतरवाल,पूर्व उप चेयरमैन मेघाराम मेघवाल, केवीके चेयरमैन लाधुराम थालोङ,श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तुलसीराम चोरडिया,विमल भाटी व विक्रमसिंह कोटड़िया,बीरबलराम हुड्डा,पतराम गोदारा, पूर्व सरपंच हेतराम मेघवाल, सुरेश गोदारा, सुरेन्द्र सियाग,फूलाराम विश्नोई,सरपंच प्रेमप्रकाश सारण,राकेश गोदारा,  आदि मौजूद रहे।इससे पूर्व अतिथियों ने भीमसेन चौधरी की प्रतिमा पर पुष्प भेट कर उनको याद किया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies