Type Here to Get Search Results !

जरा हटकर : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दिखाए जादुई करतब, करवाया योग

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दिखाए जादुई करतब, करवाया योग 

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दिखाए जादुई करतब, करवाया योग 

बीकानेर। युवा युग दृष्टा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर शनिवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर द्वारा आयोजित किए गए स्मरण कार्यक्रम में योग एवं जादू की शक्ति का प्रदर्शन किया गया। स्थानीय संघ परिसर में आयोजित हुए इस अभिनव कार्यक्रम में जादूगर जहांगीर एवं नन्ही जादूगर यास्मीन ने जादूई करिश्मे दिखाकर उपस्थित बच्चों को हतप्रभ कर दिया। दूसरे सत्र में युवा शिक्षाविद् भरत रामावत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के छुए अनछुए प्रसंगों के बारे में बताते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।  कार्यक्रम का संचालक स्थानीय संघ, गंगाशहर के उपप्रधान गिरिराज खैरीवाल ने स्वामी विवेकानंद को योद्धा संन्यासी बताया व उन्हें युग दृष्टा की संज्ञा दी। कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी गौतम भादू के निर्देशन में राम सुथार व नवरतन स्वामी ने उपस्थित बच्चों को विभिन्न तरह के योग, प्राणायाम और ध्यान करवाए तथा योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। स्थानीय संघ, गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी, सचिव प्रभुदयाल गहलोत, उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल, स्काउट प्रतिनिधि भरत रामावत व मनोज राजपुरोहित इत्यादि ने जादूगर जहांगीर व यास्मीन का स्मृति चिह्न भेंट किया। सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर लक्ष्मण महाराज की तरफ से उपस्थित सभी बच्चों को बिस्कुट के पैकेट बांटे गए। श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल, श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर, ही सौ रामपुरिया विद्या निकेतन सी सैकेंडरी स्कूल, राजकीय चौपड़ा उ मा वि, राजकीय बोथरा बालिका उ मा वि, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुजानदेसर, श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भरत रामावत, गिरिराज खैरीवाल, प्रभुदयाल गहलोत, मनोज राजपुरोहित, शिव कुमार सुथार, भवानीशंकर जोशी, मंजू शर्मा इत्यादि ने  स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies