Type Here to Get Search Results !

दिव्यांग बच्चों ने गाए देशभक्ति के गीत

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇
दिव्यांग बच्चो में छिपी हुई प्रतिभाओ को आगे लाने का कार्य समाज का दायित्व है।-सुनीता गौड़

बीकानेर 25 जनवरी दिव्यांग सेवा संस्थान की ओर से गंगाशहर गणगौर पैलेस में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांग बच्चो द्वारा रंगा रंग प्रस्तुतियां के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मूक-बधिर व मानसिक मंद बालक-बालिकाओ द्वारा देश भक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  पुरखाराम इनखिया ने कहा कि इन विशेष बच्चो की शिक्षा और उत्थान के लिए हम सबको आगे आकर सहयोग करना चाहिए।ऐसे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का और प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम वशिष्ठ अतिथि शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि दिव्यांग बच्चो में छिपी हुई प्रतिभाओ को आगे लाने का कार्य समाज का दायित्व है।ऐसे बच्चों को पूरी शिक्षा दीक्षा और सहयोग प्रदान कर इनको आगे बढ़ाने के लिए हमे तत्पर रहना चाहिए।
इन विशेष बच्चो के प्रति समाज का नजरिया बदलने और यह दिव्यांग बच्चो ने जो प्रस्तुति दी है वह किसी से कम नही है।इस प्रकार से ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमो के द्वारा इनकी प्रतिभाओ को और अधिक निखारने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में माँ सरस्वती के दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम में पुरखाराम इंखिया,अधीक्षक सिमा शुल्क राजकुमार पन्नू,शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अंजना कोचर,पूनम चंद,रामलाल पड़िहार,नथूराम,मोहनलाल देवड़ा, सोनू तिवाड़ी, सोन चौधरी, घीसाराम कुमावत,रोहिताश कांटिया, विक्की गहलोत ने शुभारंभ किया।
संस्था अध्यक्ष नारायण राम,सचिव जेठाराम बारूपाल ने संस्था के कार्य पर प्रकाश डाला।
👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. I every time spent my half an hour to read this
    weblog's articles all the time along with a mug of coffee.

    ReplyDelete

write views

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies