Type Here to Get Search Results !

बीकानेर में ताइक्वांडो सेमिनार 8 जनवरी से, प्रशिक्षण के पंजीयन 6 जनवरी तक

बीकानेर में ताइक्वांडो सेमिनार 8 जनवरी से, प्रशिक्षण के पंजीयन 6 जनवरी तक

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

एडवांस (2nd ) ताइक्वांडो सेमिनार 8 से, प्रशिक्षण के पंजीयन 6 तक

बीकानेर । प्राइड मार्शल आर्ट्स संस्थान द्वारा एडवांस (2nd ) ताइक्वांडो सेमिनार 2019 का आयोजन किया जा रहा है। संरक्षक डॉ नरेश गोयल ने 8 जनवरी से 10 जनवरी तक 3 दिन  सेमिनार की घोषणा की है। जिसमें  8 एवं 9 जनवरी को (2 दिन )शाम  4:30 pm से 7:30 pm तक प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा एवं तीसरे दिन 10 जनवरी को ब्लैक बेल्ट टेस्ट लिया जाएगा । प्रशिक्षण महिला मंडल स्कूल विवेकानंद मार्ग , जूनागढ़ के पीछे बीकानेर में 4.30 से 7.30  तक सेंगरूर वर्ल्ड ताइक्वांडो अकैडमी kukkiwon south korea  के डायरेक्टर 9th dan black belt grand master सर चेंग सिओग डोंग देंगे ।एवं ब्लैक बेल्ट टेस्ट भी चेंग सर ही लेंगे। बैल्ट टेस्ट के बाद ही सर्टिफिकेट्स वितरित किए जाएंगे।                                                यह दूसरा अवसर होगा जब बीकानेर के मार्शल आर्टिस्टों को विश्व के सर्वोच्च उपाधि प्राप्त ग्रांड मास्टर चेंग सर से प्रशिक्षण लेने का अवसर प्राप्त होगा । चेंग सर (एशिया यूरोप सहित) विश्व के अनेक देशों में प्रतिवर्ष प्रशिक्षण देते हैं।  इस वर्ष उन्होंने इंडिया लेवल की हैप्कीडो एसोसिएशन का भी गठन किया है । जिसके बारे में वे इस सेमिनार में जानकारी देंगे।           
 सेमिनार में भाग लेने के लिए students  का 6 जनवरी 2019 तक अपना रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जो स्टूडेंट्स ब्लैक बेल्ट टेस्ट देना चाहते हो वो भी उसके लिए  पहले अवगत करवाएं ।  रजिस्ट्रेशन के लिए  शाम को 5 से 7 बजे तक मेलबर्न सेकैण्ड्री स्कूल  ड्यूप्लेक्स कालोनी में संपर्क कर सकते हैं। सेमिनार में किसी भी मार्शल आर्ट्स से जुड़े स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies