Type Here to Get Search Results !

लागू हो रहा “कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ” मॉडल

खबरों में बीकानेर 🎤

सामुदायिक प्रयासों से बदलेगा स्वास्थ्य परिदृश्य
“कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ” प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर। स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण में समुदाय की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। इसी तथ्य को केंद्र में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन की आवश्यकता के अनुरूप ढ़ालने और सामुदायिक निगरानी तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से “कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ” विषय पर खण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों, खण्ड हेल्थ सुपरवाइजरों व पीएचसी  हेल्थ सुपरवाइजरों का 2 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन सभागार में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में ए.जी.सी. नई दिल्ली के प्रशिक्षक दमन आहूजा द्वारा “कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ” के 6 चरणों की व्यवहारिक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी एक्शन के लिए जरूरी है कि आम जन को सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हो और वे उनकी मांग करें। इन्ही के आधार पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों को मजबूत बनाकर सामुदायिक निगरानी तंत्र स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने जन संवाद आयोजन की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। डीपीएम सुशील कुमार व डीएसी रेणु बिस्सा द्वारा कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ के विभिन्न प्रपत्रों व सर्वे पर व्यवहारिक अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम जामसर का शैक्षणिक भ्रमण करवाकर सेवाओं को समुदाय के नजरिए से जानने का प्रयास किया जाएगा। “कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ” मॉडल राज्य के चयनित जिलों के चयनित खण्डों में लागू किया जा रहा है जिसमे बीकानेर शामिल है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies