सास-बहू सम्मेलन : सास-बहू दोनों ही महान, घर-आंगन को दोनों की जरूरत

खबरों में बीकानेर 🎤 बीकानेर ।
सास-बहू सम्मेलन आयोजित
गंगाशहर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला महिला मण्डल द्वारा निर्देशित तथा गंगाशहर महिला मण्डल द्वारा साध्वीश्री विशद्प्रज्ञा जी के सान्निध्य में ‘सास-बहू सम्मेलन’ ‘वी केनेक्ट रिलेशन’ का आयोजन शान्ति निकेतन में रखा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ साध्वीश्री जी द्वारा मंगलपाठ से हुआ। तत्पश्चात् महिला मंडल की बहनों द्वारा ‘प्रेरणा गीत’ का संगान हुआ। मंडल अध्यक्षा मंजू आंचलिया ने सास-बहू एवं उपस्थित सभी बहनों का स्वागत करते हुए सास-बहू के रिश्ते पर प्रकाश डाला और बताया कि सास-बहू के आपसी प्यार, विश्वास और सामंजस्य एवं सूझबूझ से हर समस्यास का समाधान मिल जाता है। सास-बहू दोनों ही महान् है क्योंकि घर के आंगन को दोनों की जरूरत है। इस सम्मेलन में कई जोडि़यों ने अपने विचार रखे। कुछ जोडि़यों ने कविता के माध्यम से तो कुछ ने संवाद के माध्यम से प्रस्तुति दी। साध्वीश्री विशद्प्रज्ञा जी ने बहुत सुन्दर व सरल भाषा में उद्बोधन देते हुए फरमाया कि सास अगर त्याग की मूरत है तो बहू संघर्ष की सूरत है। साध्वीश्रीजी ने सास बहू के मजबूत रिश्ते बनाये रखने की प्रेरणा दी तथा साथ ही साथ चारित्रात्माओं के रास्ते की सेवा तथा गोचरी पानी में कैसे जागरूकता रखें इसकी संक्षिप्त जानकारी दी।
कार्यक्रम में बेस्ट सास-बहू के खिताब से संतोष बोथरा व शालू बोथरा को नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक रोचक खेल आयोजित हुए जिसमें प्रथम स्थान पर संतोष व शालु तथा द्वितीय रूचि छाजेड़, निर्मला छाजेड़ तथा तृतीय स्थान पर भावना छाजेड़ व मोना छाजेड़ रहे। सभी को मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका शकुन्तला तातेड़ व पुष्पा सेठिया ने निभाई। आभार मंत्री संजू लालाणी ने किया तथा सफल संचालन प्रेम बोथरा ने किया। 

टिप्पणियाँ