औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
18 दिसंबर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया 23 दिसंबर को
बीकानेर
अमन कला केंद्र द्वारा 23 दिसंबर टाउन हॉल में हिंदुस्तानी सिनेमा के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 101 वे जन्म दिवस के अवसर पर मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम होंगे अध्यक्षता अयूब अली सोढा करेंगे विशिष्ट अतिथि डॉ बी एल खजोटीया प्रभारी ट्रॉमा सेंटर p b m हॉस्पिटल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा डॉ हरमीत सिंह डॉ पी के सरीन एम आर मुगल मो सदीक चौहान सचिन भाटिया एम आर कुकरेजा समुद्र सिंह राठौड़ होंगे कार्यक्रम में बीकानेर के गायक कलाकार मो रफी साहब के गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे





0 Comments
write views