Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : थानों के अधिकारी बदले




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
8 नवंबर 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi





https://bahubhashi.blogspot.com

*खबरों में बीकानेर*
*Mohan Thanvi* 

बीकानेर : थानों के अधिकारी बदले
बीकानेर 8 नवंबर 2025 शनिवार 

जिले के तमाम थानों के अधिकारी बदले गए हैं । इस आशय का आदेश जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने जारी किया है। 
जारी सूची के मुताबिक 
विक्रम तिवाड़ी को जेएनवीसी,
सुरेन्द्र पचार को सदर,
दिगपाल सिंह को बीछवाल,
सुमन शेखावत को देशनोक,
विश्वजीत सिंह को डीएसटी प्रभारी,
धीरेन्द्र सिंह को कोटगेट,
नवनीत सिंह को छत्तरगढ़,
परमेश्वर सुथार को गंगाशहर,
राजीव रॉयल को पांचू,
जसवीर सिंह को कोलायत,
राकेश स्वामी को गजनेर,
चन्द्रजीत सिंह भाटी को रणजीतपुरा,
भोलाराम को कालू,
सुषमा कुमारी को नापासर,
समरवीर सिंह को पूगल,
आलोक सिंह को जसरासर,
विशू वर्मा को महिला थाना,
गोविन्द सिंह डीएसबी प्रभारी,
महेश कुमार शिल्ला को दंतौर,
धर्मवीर सिंह को लूणकरणसर,
जेठाराम को आरडी 465,
लक्ष्मण सिंह को जेएनवीसी,
हंसराज को सदर,
रामकेश मीणा को सदर,
रतनलाल को श्रीडूंगरगढ़,
मोहनलाल को अपराध शाखा हाजा का जिम्मा सौंपा गया है।

Post a Comment

0 Comments