दशहरा की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
2 अक्टूबर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
- कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की अधिकारियों संग बैठक,गांधी जयंती पर किया श्रमदान !!
- मेले से पूर्व स्व. हन्नी बन्ना सर्किल झझू चौराह से कपिल मुनि मंदिर परिसर तक मुख्य मार्ग पर लगेगे स्थाई विधुत पोल !!
- मेले को दिव्य-भव्य स्वरूप व स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु दिए दिशा-निर्देश !!
कोलायत, 2 अक्टूबर 2025।श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने आज श्री कपिल मुनि मंदिर परिसर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी कपिल मुनि मेले की तैयारियों की समीक्षा की।
पूर्ण हो इसके साथ ही बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
गांधी जयंती पर श्रमदान
गांधी जयंती के अवसर पर विधायक भाटी ने कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के साथ मिलकर कोलायत सरोवर व मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान भी किया और स्वच्छता के प्रति जनजागरण का संदेश दिया।
स्वच्छता व सौन्दर्यकरण पर विशेष जोर
विधायक भाटी ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस बार भी श्री कोलायत मेला दिव्य एवं भव्य स्वरूप में आयोजित होगा। इसके लिए स्व. हन्नी बन्ना सर्किल झझू चौराह से कपिल मुनि मंदिर परिसर तक मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ़ लगेगे स्थाई विधुत पोल,मंदिर का सौन्दर्यकरण,घाटों की सफाई, बाजार से मंदिर परिसर तक सजावट सहित विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारियाँ संबंधित विभागों को सौंपी गई हैं।
उन्होंने विशेष रूप से कपिल सरोवर के घाटों की स्वच्छता, कोलायत बाजार की मुख्य सड़क व्यवस्था सुधार तथा उपखंड कार्यालय कोलायत में विद्युत संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारी व गणमान्य रहे उपस्थित
बैठक में कोलायत एसडीएम राजेश नायक, बीडीओ वीरपाल, तहसीलदार पूनम कंवर, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन मनोज दुबे, एईएन हेमंत सीलू, पीएचडी जयपाल प्रजापत, बिजली विभाग से मनमोहन सिंह, संजय भदौरिया, आरडीएक्स एईएन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पूर्व प्रधान जयवीर सिंह, नेमीचंद पंचारिया, नारायण सिंह हंदा, मंगेज सिंह, प्रभात सिंह खिंदासर, नरेंद्र सिंह हंदा, पिंकू माली, जेठू सिंह, बजरंग पंवार, गणेशमल पंचारिया, नरसी पंचारिया, श्याम पंचारिया, रमेश पुरोहित, ललित रामावत, राजपाल सिंह, कन्हैयालाल सांखी, राजू महाराज, योगेश सेवग, मनोज सेवग, महेंद्र मोदी, हनुमान नाई, नवरत्न सेवग, अशोक सेवग, विनोद सर, गोर्वधन नाई (शिव वार्ड पंच), सुरेश सुथार, कामेश शर्मा, चन्द्र सिंह लम्माना, गजे सिंह डेह, अनवर खां, मनोज नाई, कानाराम सुथार, मघाराम डाल सहित अनेक ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
0 Comments
write views