शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
25 सितम्बर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
*अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित*
बीकानेर, 25 सितम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सादुल कॉलोनी स्थित जयश्री कृष्णा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 6 अक्टूबर 1 दिन के लिए, कुचोर आथुनी स्थित विकास मेडिकल एंड जनरल स्टोर, 6 से 9 अक्टूबर तक 4 दिनों के लिए, देशनोक स्थित श्री करणी इन्द्र मेडिकल का अनुज्ञापत्र 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर एवं हमालों की बारी, छींपों की मस्जिद के पास स्थित मिश्कात मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 6 से 10 अक्टूबर तक 5 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।
0 Comments
write views