Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर से अहमदाबाद, मुंबई व सूरत हवाई सेवा की मांग-पत्र पचीसिया ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भिजवाया

बीकानेर से अहमदाबाद, मुंबई व सूरत हवाई सेवा की मांग-पत्र पचीसिया ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भिजवाया

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
6 सितम्बर 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर से अहमदाबाद, मुंबई व सूरत हवाई सेवा की मांग-पत्र पचीसिया ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भिजवाया 
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू व होटल उद्योग उत्थान संस्थान अध्यक्ष सलीम सोढा एवं सचिव डॉ. प्रकाश ओझा ने बीकानेर के औद्योगिक, व्यापारिक तथा पर्यटन के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को धरातल पर लाने हेतु बीकानेर से सूरत, अहमदाबाद व मुंबई की कनेक्टिविटी दिलवाने हेतु मांग पत्र केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलाइंस एयर दिल्ली को भिजवाया | पत्र मंन बताया गया कि बीकानेर से प्रतिवर्ष लाखों टन नमक का उत्पादन होता है, जिसका प्रमुख बाजार गुजरात एवं महाराष्ट्र है । इसके अतिरिक्त हीरे के काम, कपड़े, ऊन उद्योग, भुजिया एवं नमकीन उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ, हस्तशिल्प एवं लघु उद्योग लगातार बढ़ रहे हैं | बीकानेर राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहाँ देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण हेतु आते हैं । विशेषकर गुजरात और मुंबई से आने वाले पर्यटक यहाँ की सांस्कृतिक धरोहर, जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर, ऊँट सफारी, अंतरराष्ट्रीय ऊँट महोत्सव और मरुस्थलीय पर्यटन में गहरी रुचि रखते हैं । बीकानेर का पी.बी.एम. हॉस्पिटल पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहाँ प्रतिदिन हजारों मरीज उपचार हेतु आते हैं । साथ ही बीकानेर के छात्र एवं पेशेवर वर्ग का अहमदाबाद, मुंबई व सूरत के शैक्षणिक संस्थानों एवं चिकित्सकीय सेवाओं से सीधा संबंध है । बीकानेर में गैस पाइप लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है और बीकानेर में बड़ी कम्पनियों के भी निवेश करने के भरपूर आसार है | साथ ही बीकानेर में अनेक ऐसे नए रिसोर्ट भी बन चुके हैं जो अन्य राज्य के लोगों को शादी विवाह समारोह के लिए अपनी और आकर्षित करने का सामर्थ्य बनाए हुए है | बीकानेर में निवेश एवं सामाजिक सरोकार के कार्य व्यापारी, उद्यमी व भामाशाहों द्वारा इच्छित रहता है लेकिन एयर कनेक्टिविटी के आभाव के कारण व्यापारी, उद्यमी व भामाशाह अपनी मानसिकता बदल लेते हैं |



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments