Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

सघन वृक्षारोपण एवं म्यूजिकल बर्ड पार्क स्थापना कार्यक्रम

सघन वृक्षारोपण एवं म्यूजिकल बर्ड पार्क स्थापना कार्यक्रम

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
5 सितम्बर 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

पंचशील में सघन वृक्षारोपण एवं म्यूजिकल बर्ड पार्क स्थापना कार्यक्रम
अजमेर ।
रोटरी क्लब अजमेर एवं इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी (IIMLS–इल्मस)
के तत्वाधान में पंचशील ए-ब्लॉक, गणेश गुवाड़ी मुख्य सड़क, अजमेर में सघन वृक्षारोपण एवं म्यूजिकल बर्ड पार्क स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ । 



चौरसियावास रोड स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम के संत स्वामी राजू महाराज के पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद में मंत्रोच्चार के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम में कनेर , बोगन बेला, गुलमोहर आदि 21 पेड़ लगाए गए । 

रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शलभ अग्रवाल और सचिव मनोज डबराल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती निशा शेखावत, रोटरी प्रांतपाल 3053, गेस्ट ऑफ़ ऑनर  आनंद ठाकुर दैनिक भास्कर अजमेर मुख्य संपादक और प्रबंधक और उप प्रांत पाल रोटेरियन राजीव तोषनीवाल, नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ दीपा थदानी अतिरिक्त प्रधानाचार्य और सीनियर प्रोफेसर बायोकेमेस्ट्री जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ने पौधे रोपे ।

डॉ लाल थदानी पूर्व अध्यक्ष राजस्थान सिंधी अकादमी द्वारा अपने माता-पिता समाजसेवी मशहूर केमिस्ट मेठाराम थदानी और मां रुक्मिणी देवी की मधुर स्मृति में कार्यक्रम रखा गया । 

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप ग़हलोत, धर्मेंद्र डोडानी और प्रदीप सेठ के अलावा भवानी शंकर अमर थदानी, ममता, कृष्णा, नायरा, हिमांशु , रवींद्र माथुर, कुमकुम जैन, कैलाश पंवार कैलाश चौहान, पंचशील विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान सिंह पंवार और अन्य सदस्य उपस्थित रहे । सभी उपस्थित अतिथियों और सदस्यों का संत राजू महाराज ने प्रसादी देकर आशीर्वाद दिया और आनन्द ठाकुर, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिव प्रांत पाल और उप महापौर नीरज जैन का शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया ।

*सेवार्थ अस्पताल हेतु दवाइयाँ भेंट*

रोटरी क्लब अजमेर एवं इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी (IIMLS–इल्मस)
द्वारा चौरसियावास रोड स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम को सेवार्थ अस्पताल हेतु 11000/ की दवाइयाँ भेंट की गईं । 





https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments