बीकानेर देहात भाजपा "नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म समिति" के संयोजक व सह संयोजक की घोषणा
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
bahubhashi.blogspot.com
10 सितम्बर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर देहात भाजपा "नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म समिति" के संयोजक व सह संयोजक की घोषणा

बीकानेर देहात भाजपा "नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म समिति" के संयोजक व सह संयोजक की घोषणा
21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में 'नेक्स्ट-जनरेशन रिफॉर्म' देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की 'डबल डोज' है– श्याम पंचारिया
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार बीकानेर देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने आगामी कार्यक्रम "नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म समिति" के जिला स्तरीय समिति के सदस्यों की घोषणा की है जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया इस अभियान मे महेश झवर को जिला संयोजक, पवन महनोत, सुरेन्द्र स्वामी को सह संयोजक नियुक्त किया है। जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने बताया 21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में 'नेक्स्ट-जनरेशन रिफॉर्म' देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की 'डबल डोज' है नए जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा जीएसटी 2.0 नाम की यह नई व्यवस्था घरों, छोटे व्यापारियों और उद्योगों, सभी को राहत देगी।
0 Comments
write views