Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के भागीरथी प्रयासों का ही परिणाम है वन्दे भारत - पचीसिया

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के भागीरथी प्रयासों का ही परिणाम है वन्दे भारत - पचीसिया

खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधी


bahubhashi.blogspot.com
20 अगस्त 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के भागीरथी प्रयासों का ही परिणाम है वन्दे भारत - पचीसिया
बीकानेर जिला उद्योग संघ, जेडआरयूसीसी व डीआरयूसीसी सदस्यों की लम्बित मांग बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन आज बीकानेर के लाडले सांसद व केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के भागीरथी प्रयास से बीकानेर को मिलने की घोषणा हो चुकी है | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सकारात्मक भागीरथी प्रयासों का ही परिणाम है | बीकानेर से दिल्ली के मध्य वंदे भारत से हर वर्ग के यात्रियों को कम समय में सुविधाजनक सफर का लाभ मिल सकेगा | बीकानेर औद्योगिक एवं पर्यटन की दृष्टि से एक महत्त्वपूर्ण स्थल है | यात्रियों, उद्यमियों तथा व्यापारियों के अलावा आमजन का दिल्ली एवं मुंबई की और निरंतर आवागमन रहता है | वंदे भारत ट्रेन बीकानेर के उद्योग, व्यापार जगत तथा पर्यटन के विकास में मील का पत्थर साबित होगी | इस गाड़ी के चल जाने से औद्योगिक विकास के साथ साथ रेल राजस्व में भी वृद्धि होगी | बीकानेर जिला उद्योग संघ, जेडआरयूसीसी व डीआरयूसीसी सदस्यों ने केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा रेल प्रशासन का आभार जताया | आभार जताने वालों में जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, जेडआरयूसीसी व डीआरयूसीसी सदस्य अनन्तवीर जैन, डीआरयूसीसी सदस्य पंकज अग्रवाल, डीआरयूसीसी सदस्य लूणकरण सेठिया, श्याम सुंदर सोनी, सुरेंद्र जैन, वीरेंद्र किराडू, पारस डागा, के के मेहता शामिल हुए |



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments