सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
3 अगस्त 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
दिल्ली में यूथ आइकॉन अवार्ड से नवाज़े जायेंगे, बीकानेर के गौ सेवक धर्मेंद्र सारस्वत
दिल्ली ।
यूथ संकल्प समूह एवं PAVM पॉवर एज्युकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की और से देश के दिल दिल्ली में सेमिनार एवं यूथ संकल्प आइकॉन अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया जाएगा , जिसमे देश भर से 51 विशिष्ठ प्रतिभाओ को यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2025 से नवाजा जाएगा वही राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार का आयोजन होगा जिसमें नामचीन हस्तियां शिरकत करेगी ।
यूथ संकल्प आइकॉन अवॉर्ड समारोह 2025 के समन्वयक डॉ अनिल धानुका ने बताया की गौ सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में उलेखनीय कार्य करने के लिए बीकानेर के गौ सेवक धर्मेंद्र सारस्वत के नाम का चयन मोटीवेशनल स्पीकर गोपाल जोशी एवं रविन्द्र जाजड़ा की अनुसंसा पर किया गया है , गौ सेवक धर्मेंद्र सारस्वत को दिल्ली में होने वाले इस भव्य समारोह में यूथ आइकॉन अवार्ड 2025 से नवाजा जाएगा ।
0 Comments
write views