निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 205 लोग लाभान्वित हुए
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
3 अगस्त 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 205 लोग लाभान्वित हुए
बीकानेर 3 अगस्त। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति एवं श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी तथा आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर के संयुक्त तत्वाधान मे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायत भवन महर्षि दयानन्द मार्ग (पुरानी जेल रोड़) बीकानेर पर आयोजित किया गया। शिविर मे प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष जोशी (सर्जन) एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर में 205 रोगियों के आंखों की जांच की गई जिनमें 12 रोगी मोतियाबिंद के पाये गये। आज 3 अगस्त रविवार को इन मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर में किया गया।
शिविर प्रभारी कन्हैयालाल सोनी, झंवरप्रकाश सोनी, भगवतीप्रसाद सोनी ने संबोधित किया ।
ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति और पेंशनर्स सोसायटी के सदस्यों सहित गणमान्यों ने शिविर में अपनी सेवाएं दी जिनका सम्मान किया गया । सभी के प्रति आभार श्री प्रेमप्रकाश सोनी ने ज्ञापित किया।
0 Comments
write views