Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी के कुंजबिहारी निदेशक, गणेश चौधरी अध्यक्ष अशोक महासचिव बने




खबरों में बीकानेर 

इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी के कुंजबिहारी निदेशक, गणेश चौधरी अध्यक्ष अशोक महासचिव बने 













इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी के कुंजबिहारी निदेशक, गणेश चौधरी अध्यक्ष अशोक महासचिव बने 

अजमेर ।
गत पांच वर्षों से समाज सेवा / गायन क्षेत्र में इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने नित नए आयाम स्थापित किये हैं । 
वर्ष 2025_26 के लिए सर्व सम्मति से कुंज बिहारी लाल को अजमेर की इल्म्स संस्था के लिए निदेशक बनाया गया है ‌। आप रेलवे विभाग में अधिकारी हैं और अपने दिशा निर्देशन में संस्था के महासचिव के रूप में चार लगातार सफ़ल लाइव प्रोग्राम का आयोजन दे चुके हैं । संस्था के संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी और मेडिकल कॉलेज अजमेर बायोकेमेस्ट्री विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर और विभाग अध्यक्ष डॉ दीपा थदानी की देखरेख में
शिक्षा विभाग मकरेड़ा के प्राचार्य अशोक दरियानानी को महासचिव और बोर्ड ऑफिस से सेवानिवृत उपनिदेशक गणेश चौधरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । इस अवसर पर रश्मि मिश्रा, नीरज मिश्रा, ऊषा मित्तल भी उपस्थित रहे और आगम ए वर्ष के लिए कार्यक्रमों और वार्षिक सदस्यता पर चर्चा भी की ।


Post a Comment

0 Comments