खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
सतत पुनर्वास शिक्षा का समापन
बीकानेर। सूर्या विशेष शिक्षा महाविद्यालय में आज सतत पुनर्वास शिक्षा ( सी. आर. ई.) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेरएवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रामगोपाल शर्मा,डॉ जय वर्मा चर्म रोग विशेषज्ञ,कार्यक्रम में डॉक्टर अभिषेक मनोवैज्ञानिक जोधपुर. अनुराधा पारीक रजत सहारण भावना गौड मनोज कुमावत शशि बाला प्रमुख संसाधन व्यक्तियों की गरिमा में उपस्थित भी रही। जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई डॉ रामगोपाल शर्मा ने बताया सतत शिक्षा कार्यक्रम को बड़ा प्रभावी बताया , व संस्था दिव्यांग बच्चों क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है और डॉ.जया वर्मा ने भी संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों ने इसमें शामिल सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया और समापन समारोह में सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम समन्वय रजत सहारण
विशेष शिक्षक पृथ्वीराज सुंदरलाल, लक्ष्मी रावत देवेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
0 Comments
write views