खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
तुम जियो हजारों साल 2 मई को टाउन हॉल में अमन कला केंद्र द्वारा 2 मई को शाम 7 बजे टाउन हॉल में फिल्मी दुनिया के सितारे अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र जीतेंद्र शत्रुघ्न सिन्हा विश्वजीत संजय खान रणधीर कपूर और अन्य कलाकारों की लंबी और स्वस्थ रहने की कामना करते हुए रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम तुम जियो हजारों साल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा अमन कला केंद्र अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ्ढा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व डॉ मोहम्मद अबरार पवार पूर्व सीएमएचओ करेंगे विशिष्ट अतिथि एम आर मुगल डॉ सीताराम गोठवाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी मो सदीक चौहान डॉ राकेश रावत डॉ दिनेश शर्मा डॉ हरमीत सिंह डॉ हिमांशु दाधीच डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी समुद्र सिंह राठौड़ नरेंद्र सिंह नांद एम आर कुकरेजा यशबंशी माथुर होंगे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार इन कलाकारों पर फिल्माए गीत प्रस्तुत करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे आप सादर आमंत्रित है




0 Comments
write views