खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
बीकानेर : खेलकूद शिक्षा के साथ सामाजिक कार्य के आयोजन 2 मई से
बीकानेर। दिलीप कुमार थानवी चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से बच्चों एवं महिलाओं को खेलकूद शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों हेतु प्रोहत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे बीकानेर मंडल खेलकूद संघ के प्रेरणात्मक सहयोग से 2 से 4 मई तक बीकानेर का सबसे बड़ा खेलकूद शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्य का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजन से जुड़े
धीरज कुमार थानवी ने बताया कि उक्त तीन दिवसीय कार्यक्रम में लड़के एवं लड़कियों के लिए अंडर-11,13,15 एवं 17 आयु वर्ग की बीकानेर जिला बैडमिंटन चैंम्पियनशिप,लड़कियों एवं महिलाओं के लिए बॉक्स किकेट चैंम्पियनशिप,कैरम,शतरंज चैंम्पियनशिप तथा बीकानेर में पहली बार लड़कों हेतु अंडर-17 (टी-10) क्रिकेट प्रतियोगिता (डे-नाईट) का आयोजन करने जा रहा है। खेलकूद के साथ साथ शिक्षा भी महत्वता हेतु कक्षा 8, 9 एवं 10 के छात्रों हेतु बीकानेर प्रतिभा खोज-2025 का भी आयोजन करने जा रहा है।इसके साथ ही दिलीप कुमार थानवी चेरिटेबल फाउंडेशन मूक बधिर स्कूल, बीकानेर में अध्ध्यनरत छात्र छात्राओं हेतु नोटबुक,पेन पेन्सिल सार्पनर, टेबल कुर्सी के साथ साथ वहां के छात्र छात्रओं को स्वावलंबी बनने हेतु दिये जाने वाले प्रशिक्षण में उपयोग में लिए जाने वाले ऐक्रेलिक कलर इत्यादी भी उपलब्ध करवा कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करेंगे तथा आवश्यक की मदद करने का संकल्प लेंगे ।




0 Comments
write views