Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : पुलिस क्वार्टर में सिपाही का शव मिला




बीकानेर : पुलिस क्वार्टर में सिपाही का शव मिला

बीकानेर 


 पुलिस क्वार्टर में मृतावस्था में एक सिपाही मिलने से पुलिस महकमे में सनसनी सी फैल गई। मामला मुख्यालय के नजदीकी बीछवाल थाना इलाके का बताया जा रहा है । थानाधिकारी गोविन्द चारण के मुताबिक करणीनगर के पास बने पुलिस क्वार्टरों में सिपाही उम्मेद का शव मिला है। मृतक सिपाही दुधवा खारा चूरू का रहने वाला था। संभवत उम्मेद की मौत सोमवार रात को ही हो गई थी। दिनभर क्वार्टर में किसी प्रकार की हलचल नहीं होने पर खोज खबर की तो यहां उम्मेद पड़ा मिला।

Post a Comment

0 Comments