Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

पवनपुरी : मातृशक्ति की पहल, सहयोग पार्क में खनकेंगे डांडिया, बेस्ट डांसर-ड्रेसर प्रतियोगिता होगी






-पवनपुरी : मातृशक्ति की पहल, सहयोग पार्क में खनकेंगे डांडिया, बेस्ट डांसर-ड्रेसर प्रतियोगिता होगी


*खबरों में बीकानेर*




-


-


पवनपुरी : मातृशक्ति की पहल, सहयोग पार्क में खनकेंगे डांडिया, बेस्ट डांसर-ड्रेसर प्रतियोगिता होगी
 

बीकानेर 2 अक्टूबर 2024 

 घट स्थापना के दिन 3 अक्टूबर को मातृशक्ति के तत्वावधान में पवनपुरी के सहयोग पार्क में एक ओर जहां डांडिया खनकेंगे वहीं दूसरी ओर बेस्ट डांसर और बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इतना ही नहीं मातृशक्ति ने पहल करते हुए डांडिया महोत्सव के तहत खान-पान की स्टाल लगाने की भी तैयारी कर ली है। 

शारदीय नवरात्र के पावन त्योहार की शुरुआत के पूर्व दिवस पर आज डांडिया तथा नृत्य का अभ्यास किया गया । 


मातृशक्ति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया। कार्यक्रम की संयोजिका मीना भसीन और पुष्पा एलानी ने बताया कि पिछले 10 दिनों से नियमित रूप से इसका अभ्यास किया जा रहा है । 

गरबा फैंसी ड्रेस और नृत्य के अलावा गीत संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस अवसर पर सरोज शर्मा शानू शर्मा पलक बालानी,पिंकी तुलसियानी,रेखा शर्मा, अनुजा कदम, कोमल शर्मा की देखरेख मेंं खाने पीने की स्टॉल भी लगाई जाएंगी।


Post a Comment

0 Comments