Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एनपीएस लेजर का करवाना होगा अपडेशन



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



एनपीएस लेजर का करवाना होगा अपडेशन

बीकानेर, 2 जुलाई। समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निर्देशानुसार एन.पी.एस लेजर अपडेशन का कार्य एसएसओ आईडी पर करवाना होगा।


राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक महीपाल मोटासरा ने बताया कि सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों से नियुक्ति तिथि से 1 अप्रैल 22 तक के एन.पी.एस पासबुक एवं प्रपत्र क भरकर एसएसओ आईडी पर अपलोड करवा देवें तथा पासबुक को जिला कार्यालय राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से वेरीफाई करवाएं, जिससे भविष्य में दावा प्रस्तुत करते समय कार्मिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments