Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ 11 दिवसीय सीए डे आयोजनों का समापन






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ 11 दिवसीय सीए डे आयोजनों का समापन 

 दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि 11 दिन के सीए दिवस के कार्यक्रम का समापन आज शाम को टीएम ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन हुआ इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज सीनियर सदस्यों का सम्मान किया गया जिसमें सीए अमित फुटेला सीए निर्मल कुमार सारडा सीए नंद किशोर गोयल सीए रंजीता चांडक का सम्मान किया गया इसी के साथ सीए सदस्यों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक परिस्थितियों दी गई इस कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा सीए हीरालाल तिवारी सीए मानक चंद कोचर सीए राजीव एरन सीए विनोद कुमार दमानी सीए धीरेंद्र सोनी सीए राकेश जाखड़ सीए वीरेंद्र सुराणा सीए मनमोहन मोदी सीए कुशल दफ्तरी अन्य सीए सदस्य व उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments