Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : स्कूल चलो... एलबम के ट्रेलर को लॉंच किया






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


बीकानेर : स्कूल चलो...  एलबम के ट्रेलर को लॉंच किया  

बीकानेर। गरीब तबके के बच्चों को स्कूल के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के स्कूल चलो अभियान से प्रेरित होकर वन स्टेप रिकॉर्ड टीम की ओर से एक एलबम के ट्रेलर को लॉंच किया गया है। जिसकी लॉचिंग अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन महेन्द्र कुमार,सहायक आयुक्त सुखराम,नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगरराम व पार्षद सुनील गेदर ने किया। इस मौके पर एलबम की जानकारी देते हुए कंपनी के डायरेक्टर व सिंगर बंटी चांवरिया ने बताया कि बीकानेर के अनेक स्थानों पर इसकी शूटिंग की गई है। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने फिल्मांकन किया है। आओ स्कूल चले की थीम पर बनाएं गये इस एलबम में म्यूजिक अर्जुन तेजी ने दिया है। वहीं लेरिक्स बंटी चांवरिया की है। चांवरिया ने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़े और हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार के तहत शिक्षा मिलें। इसी को लेकर स्थानीय कलाकारों ने इस एलबम का निर्माण किया है। इस मौके पर सभी अतिथियों ने एलबम के पोस्टर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में एलबम में काम करने वाले बच्चों व कलाकारों का सम्मान भी किया गया। उन्होंने बताया कि पूरा एलबम की लांचिग 12 जुलाई को की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments