Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

सिंधु दर्शन यात्रा शुरू, दल में बीकानेर के 13 यात्री



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________


सिंधु दर्शन यात्रा शुरू, दल में बीकानेर के 13 यात्री 

सिंधु दर्शन यात्रा उत्सव में आज सिंधु नदी की पूजा की गई जिसमें राज्यपाल महोदय के साथ महापौर नीलम मिश्रा, राष्ट्रीय संयोजक इंद्रेश कुमार सहित अन्य शामिल हुए । इसमें विदेशी नागरिकों ने भी सिंधु नदी की पूजा करते हुए आव्हान किया कि आने वाले समय में हम सिंधु नदी का विस्तार करेंगे और इसे वापस लेकर रहेंगे । हिमालय परिवार के महासचिव सचिव आर के शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही राष्ट्रगान किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतो की प्रस्तुतियां दी गई । बीकानेर के 13 यात्री के साथ राजस्थान को प्रमुख बनाया गया है
________ _______________________




Post a Comment

0 Comments