2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
बीकानेर : सुपर एक्टर बलराज साहनी को याद किया
ए मेरी जोहरा जबी तुझे मालूम नहीं बलराज साहनी को याद किया रफीक कला संस्थान द्वारा हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता बलराज साहनी की जयंती जन्मदिवस के अवसर पर संस्था कार्यालय में कार्यक्रम ए मेरी जोहरा जबी तुझे मालूम नहीं कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एन डी रंगा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विद संजय सांखला व सैयद अख्तर अली ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अहमद हारून कादरी उप वन संरक्षक शाहिद अहमद व्याख्याता उर्दू मनोज व्यास शाहिद अहमद साउंड किंग देवाशीष पांडे यशपाल नागपाल थे इस अवसर पर बलराज साहनी पर फिल्माये गए गीत प्रस्तुत किए सिराजुद्दीन खोखर ने फिल्म एक फूल दो माली का गीत तुझे सूरज कहूं या चंदा तुझे दीप कहूं या तारा ललित मोहन शर्मा ने बलराज साहनी पर फिल्माया गया गीत तू प्यार का सागर है तेरी एक बूंद के प्यासे हम मो रफीक कादरी ने फिल्म बिंदिया का गीत मैं अपने आप से घबरा गया हूं मुझे ए जिंदगी दीवाना कर दे ख्वाजा हसन कादरी ने कहां जा रहा है तु ए जाने वाले अहमद हारून कादरी ने रात भर का महिमा है अंधेरा गीत प्रस्तुत कर बलराज साहनी को श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन मो रफीक कादरी ने किया
0 Comments
write views