2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
पालनहार वार्षिक सत्यापन शिविर 28 से 31 मई तक
बीकानेर, 25 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में प्रतिवर्ष पालनहारों को अनुदान प्राप्त करने के लिए विभाग के पालनहार पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से अध्ययन प्रमाण पत्र अपलोड कर सत्यापन करवाया जाता है। इसके बाद ही पालनहार योजना के तहत पालनहारों को मिलने वाली राशि जारी की जाती है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि पालनहार योजना के तहत ऐसे अनाथ अथवा देखरेख और संरक्षण की श्रेणी में आने वाले विधवा, दिव्यांगजन माता या पिता, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिला के बालक-बालिकाओं को परिवार के भीतर ही समुचित देखरेख, संरक्षण तथा शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
*प्रतिमाह बढ़ाई गई तिथि*
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 31 दिसंबर 2023 के बाद प्रतिमाह तिथि बढ़ाने तथा वर्तमान में अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित किए जाने के बाद 646 पालनहार परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने 909 बच्चों का सत्यापन अब तक नहीं करवाया है। जिले में कुल 7 हजार 384 पालनहारों के 13 हजार 764 बच्चों में से 6 हजार 741 पालनहार परिवारों में 12 हजार 885 बच्चों का सत्यापन करवाया है। ऐसे शेष 643 परिवारों के 909 बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने बार-बार तिथि बढ़ाने के बावजूद अब तक वर्ष 2023-24 में पालनहार योजना में सत्यापन नहीं करवाया है। ऐसे सभी बच्चों का वार्षिक सत्यापन हो, इसी उद्देश्य के साथ सभी ब्लॉक क्षेत्र में 28 से 31 मई तक पालनहार वार्षिक सत्यापन शिविर संबंधित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में लगाए जाएंगे।
*ब्लॉकवार इतने बच्चों का सत्यापन अब तक विशेष*
विभाग के संयुक्त निदेशक पवार ने बताया कि बीकानेर शहर और ग्रामीण के 432, श्रीडूंगरगढ़ के 91, खाजूवाला के 65, कोलायत के 32, लूणकरणसर के 75, नोखा शहर और ग्रामीण के 120, पांचू के 62, बज्जू खालसा के तीन और पूगल के 29 सहित कुल 909 बच्चों का सत्यापन अब तक शेष है।
Comments
Post a Comment
write views