Type Here to Get Search Results !

कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज, संबंधित उपकरण जब्त





















✍️

 कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज, संबंधित उपकरण जब्त

 देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, गिरधारीलाल शर्मा RPS अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व शिवरतन गोदारा RPS वृताधिकारी, वृत चिडावा के सुपरविजन में नारायण सिह पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी मय टीम द्वारा धिंधवा सर्किल पिलानी पर अनुबन्धित गानों का अवैध रुप से बिना लाईसेन्स / अनुज्ञा पत्र के व्यवसायिक प्रसारण करते हुए आरोपी राधेश्याम मीणा के विरूद मुकदमा दर्ज किया गया है। 

घटना व कार्यवाही विवरण :- दिनांक 03.02.2024 को परिवादी रामावतार पुत्र हवा सिंह जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी माकडो पुलिस थाना सिंघाना हाल प्रतिनिधि एसएसपी कॉपीराईट एण्ड ट्रेड मार्क प्रोटेक्शन अमरपाली सर्किल जयपुर की इतला पर नारायण सिंह पु.नि. थानाधिकारी पिलानी ने मय जाप्ता के कस्बा पिलानी मे धिंधवा सर्किल पर अनुबन्धित गानों का बिना लाईसेन्स / अनुज्ञापत्र के व्यवसायिक प्रसारण कर रहे आरोपी राधेश्याम मीणा पुत्र रामचन्द्र मीणा जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी धीधंवा आथूना थाना पिलानी जिला झुन्झुनू के कब्जे से बिना नम्बरी पिकअप गाडी में लगे डीजे उपकरण एक जनरेटर, केबिन में चार एम्लीफायर मशीन, एक फोनक कम्पनी का मिक्सर, एक सीपीयू एचपी कम्पनी एक की बोर्ड एचपी कम्पनी, एक माउस, एक एलसीडी, दो छोटे पंखे व केबिन के पीछे चार बडी लाईट व केबिन के उपर आठ तूरी माईक सभी उपकरण, एक इलेक्ट्रोनिक स्वीच बोर्ड को जप्त किया । इस संबंध मे कोपी राईट एक्ट 1957 व धारा 420 भादस मे दर्ज कर अनसंधान शुरू किया गया।

गठित टीम -

1. नारायण सिह पु.नि. थानाधिकारी थाना पिलानी

2. शिशराम एएसआई पुलिस थाना पिलानी

3. विजेन्द्र कानि 1030 पुलिस थाना पिलानी

4. राजेश कानि. चालक नं. 1078 पुलिस थाना पिलानी


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies