Type Here to Get Search Results !

यहाँ बिजली रूठी रहेगी : मंगलवार को बीकानेर में दो पारी में इन इलाकों में पावर कट रहेगा
























✍️

यहाँ बिजली रूठी रहेगी : मंगलवार को बीकानेर में दो पारी में इन इलाकों में पावर कट रहेगा

बीकानेर 
33 केवी/11 केवी विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 30 जनवरी को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।


बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आईटीआई, मोदियों का श्‍मशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लंका, सुनारों का मोहल्ला, भंडाशाह जैन मन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शकर पान के पास, पीएन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कडानी कॉलोनी, मोहन पापड़, सोनालिया भैरू मंदिर क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।


इसी तरह प्रातः 10:30 से दोपहर 01:30 बजे तक उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णों धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णों धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।


सोमवार को यहां थी बिजली आपूर्ति बाधित 

बीकानेर में सोमवार को अनेक इलाको में 3 घंटे बिजली बंद रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता एचटीएम कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार 33/11 केवी के रख-रखाव हेतु शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रात: 09 से 11 व 11 से 01 बजे तक का विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी। मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, रावी बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आईटीआई, मोदियों का शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लक्ष्मीनाथ फेड, लंका, सुनारों को मोहल्ला, भंडासर जैन मन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शंकर पान के पास, पीएन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कडानी कॉलोनी, मोहन पापड़, सोनालिया भैंरू मंदिर क्षेत्र में सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी। म्युजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 नं कोठी, सादुलगंज, डूंगर कॉलेज, एईनडी 2 ऑफिस, मेट्रो शोरूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वक्र्स, चीफ ऑफिस, जेएनवी कॉलोनी, सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाणक्य नगर, पोलोटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड़, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलोनी, सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरूद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसिडेन्सी, बंसल क्लासेज, आरएसवी स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयरफोर्स के क्षेत्र में 11:00 बजे से 01: बजे तक विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies