Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर में 21 - 22 अक्टूबर को हजारों कन्याओं का होगा पूजन






**



**




*खबरों में बीकानेर*



बीकानेर में 21 - 22 अक्टूबर को हजारों  कन्याओं का होगा पूजन


बीकानेर। नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां करणी सेवा समिति नत्थूसर बास द्वारा 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक कन्या पूजन व कन्या भोजन का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष जयदीप सांखला ने बताया कि नत्थूसर बास स्थित हनुमान मंदिर भवन परिसर में 2151 कन्याओं का पूजन किया जाएगा व उनको भोजन करवाया जाएगा। सांखला ने बताया कि यह कार्यक्रम समिति लगातार 5 वर्षो से कर रही हैं, जिसमें बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों से कन्याओं को लाया जाता है तथा उनके आवागमन के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।





नवरात्रा पर दिव्य व विशेष आयोजन 
दुर्गाष्टमी 22 अक्टूम्बर 2023 रविवार को 

ज़िले / शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 108 मंदिरों में 1008 कन्याओं का पूजन का होगा 
सभी मंदिरों में दुर्गा माता की सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित तस्वीरे वितरित होगी 

भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 41 वा सावन मास एवम् 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान जारी है ! 

चातुर्मास पूजन अनुष्ठान एवं सावन मास पूजन अनुष्ठान के प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया की 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 में सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच की अगवाई में सावन मास एवं भादवा मास के पूजन अनुष्ठान में हुवे दिव्य एवं भव्य आयोजन अनुसार आश्विन मास में भी विशेष अनुष्ठान जारी हे इसी के अन्तर्गत नवरात्रा में दुर्गा अष्टमी 22 अक्टूम्बर 2023 रविवार को बीकानेर ज़िले / शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 108 मन्दिरो में नो - नो कन्याओं के पूजन के साथ एक दिन में 1008 कन्याओं के पूजन का दिव्य एवं विशेष अनुष्ठान किया जाएगा । मुख्य पूजन एवम् कन्या पूजन लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित चामुंडा मंदिर में होगा  
   मंदिरों की सूची को अंतिम रूप देते हुवे शहर के परकोटे में बड़ा बाज़ार , आचार्यों का चौक , मोहता चौक , रतानी व्यास चौक , बारह गवाड़ , नत्थूसर गेट भट्टडों का चौक , धरणीधर , डागा चौक , पारीक चौक , ईदगाह बारी, जवाहर नगर , गोकुल सर्किल , मुरलीधर , अंतोदय नगर बंगला नगर , मुक्ताप्रसाद , अमरसिंह पूरा , सुभाष पूरा, करणीनगर लालगड़,अनाज मंडी , समता नगर , सादुल गंज व्यास कॉलोनी , खतुरिया कॉलोनी तिलक नगर , वेषणोधाम , सागर , पवनपुरी , रानिबाज़र बाज़ार , गोगागेट बागड़ी मोहल्ला , सोनारो का मोहल्ला , राँगड़ी चौक , गंगा शहर , भीनाशहर , नोखा रोड उदयरामसर , देशनोक, नोखा , नापासर , श्री डूंगरगढ़ रिड्डी , कोलासर , लूनकरनसर , खाजूवाला , छतरगढ़ , श्री कोलयत्त आदि क्षेत्रों के मंदिरों को शामिल कर स्थानीय सनातन धर्मावलम्बी द्वारा नो नो कन्या पूजन किया जाएगा पहली बार हो रहे एसे अनुष्ठान के प्रति स्थानीय सनातन धर्मावलंबियो में अनुष्ठान को ले करके भारी उत्साह है 

सवा लाख मंत्रों से तस्वीरे अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान जारी 

नवरात्रा के अन्तर्गत दुर्गा माता की 11000 तस्वीरे सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर में श्री चामुंडा माताजी मंदिर में जारी हे जो शनिवार को पूर्ण होगा 


 

 



Post a Comment

0 Comments