Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्षत्रिय सभा ने किया नेता प्रतिपक्ष का सम्मान










Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 

 🚩🚩🚩🚩🚩

औरों से हटकर सबसे मिलकर 
© खबरों में बीकानेर 

 https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999





🌞:


खबरों में बीकानेर

क्षत्रिय सभा ने किया नेता प्रतिपक्ष का सम्मान 

बीकानेर 06 जुलाई 2023 
क्षत्रिय सभा ने किया राजेन्द्र सिहं राठौड़ का सम्मान । 
हमारे समाज के नवयुवकों को पढ़ाई के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय होना पड़ेगा , आगे की जो राजनीति है वो बहुत ही सुदृढ़ व बेमिसाल राजनीति होने वाली है अगली सरकार निश्चित रूप से हमारे समाज को आगे लाने वाली ही सरकार होगी , आज क्षत्रिय सभा द्वारा आयोजित प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मंत्री श्री राजेंद्रसिंह राठौड़ के सम्मान समारोह में उन्होंने व्यक्त किये । 
इस अवसर्व पर भा ज पा के अग्रणी नेता श्री श्रवनसिहं बगड़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज राजपूत समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है, तभी हम राजनीति में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकते है । सभा मे क्षत्रिय समाज के अग्रणी भामाशाह श्री प्रेमसिहं जी बाजोर ने भी सभी को आगामी आठ तारीख को मोदीजी की सभा मे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वाहन किया ,, व सभा द्वारा नवनिर्मित भवन का भी अवलोकन किया । 
कार्यक्रम में क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष श्री करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने सम्मान के क्रम में श्री राजेन्द्रसिंह जी राठौड़ को साफा पहनाकर सम्मान किया ,सभागार में उपस्थित सभी क्षत्रिय समाज की वरिष्ठ जन व युवाओं ने श्री सिहं को मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर समाज के श्री बजरंग सिंह शेखावत, जितेन्द्रसिंह राजवी ,प्रमोदसिंह शेखावत , जुगल सिंह बेलासर , रणवीरसिंह नोखड़ा , भँवरसिहं उदट , समुन्दर सिंह राठौड़ , बिहारिसिहं लीलकी , मनोहर सिहं सियानां, जितेंद्र सिहं , ओंकारसिंह भाटी , कर्नल हेमसिहं शेखावत , कर्नल प्रभुसिहं जी, प्रवक्ता श्री प्रदीपसिहं चौहान, पाबूदन सिहं , मोतीसिंह राठौड़, कुंदन सिंह , भगवंसिहं मेडतिया , दिनेशसिहं भदौरिया व गणमान्य लोग उपस्थित थे । 
कार्यक्रम के अंत मे सभा के अध्यक्ष श्री करण प्रतापसिहं सिसोदिया ने सभी को धन्यवाद दिया। 

Post a Comment

0 Comments